Placeholder canvas

IPL 2022: ‘अभी भी दिनेश कार्तिक को नहीं लिया टी20 वर्ल्ड कप में, तो कप्तान रोहित कोच द्रविड़ को इस्तीफा दे देना चाहिए’

by TREND BIHAR EDITOR
दिनेश कार्तिक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार के दिन डबल हेडर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद ( SunRisers Hyderabad) से वानखेड़े में 3.30 बजे हुआ जिसमे टॉस RCB ने जीता. इस मैच में रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर ने अपने प्लेऑफ के लिए एक कदम और बढ़ा दिया है. और उन्होंने मैच में हैदराबाद को 67 रन से पटखनी दी. इस मैच में जीत के हीरो बैंगलोर के बल्लेबाज रहे जिन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर अच्छा स्कोर खड़ा किया जिसमे बैंगलोर की तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 73 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रजत पाटीदार ने 48, ग्लेन मैक्सवेल ने 33 और दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ नाबाद 30 रनों की पारी खेली।

दिनेश कार्तिक

बता दें, जीत के हीरो रहे इन खिलाड़ियों में जो फिनिशिंग पारी दिनेश कार्तिक के तरफ से एक बार फिर देखने को मिला फैन्स ने उनकी बल्लेबाजी का दीवाना बना दिया. लगातार से RCB के लिए जो अहम रोल अदा कर रहे वह किसी हीरो से कम नहीं है जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक अलग तरह का जलवा देखें को मिल रहा है. उन्होंने यह तूफानी पारी मात्र 8 गेंद में ही खेली. 4 छक्का और 1 चौका जड़ा जिसके बाद यह देखकर उनको टी20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी कराने का जबरदस्त मांग हो रही.

आगामी ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खलेने के लिए दिनेश कार्तिक की जबरदस्त डिमांड हुई फैन्स ने यहाँ तक कहा दिया कि ‘अब दिनेश कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया तो कप्तान रोहित कोच द्रविड़ को इस्तीफा दे देना चाहिए ..आइये देखते है सोशल मीडिया पर रिएक्शन …

https://twitter.com/kingashu1008/status/1523286183727357953

https://twitter.com/NayakKanthesh/status/1523273760719089664

ALSO READ:IPL 2022 में 4 फ्लॉप खिलाड़ी जिन पर फ्रेंचाइजी ने किये करोड़ो खर्च, लेकिन प्रदर्शन देख माथा पिट कर करना पड़ा प्लेइंग XI से बाहर

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00