Posted inक्रिकेट, न्यूज

शिवम दुबे ने तो पूरी जान लगा दी थी, लेकिन 13.4 ओवर में कोच गौतम गंभीर की ये गलती बनी भारत के हार की वजह

IND vs NZ Team India BCCI SKY GAMBHIR
News on WhatsAppJoin Now

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा टी20 मैच आज विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल करने के बाद आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, हालांकि बीच में कीवी टीम ने धीमा खेला, लेकिन अंत में डेरिल मिचेल की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 215 रन बनाने में सफल रही.

इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत ही बेहद खराब रही, पहले 4 विकेट 63 रनों पर आउट हो गए थे. इसके बाद रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने पूरी कोशिस की, लेकिन टीम इंडिया सिर्फ 165 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड ने इस मैच को 50 रनों से जीता.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने की विस्फोटक बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड की टीम जब टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई तो कीवी टीम ने 8.2 ओवरों में 100 रनों की साझेदारी की. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे ने 23 गेंदो में 44 तो टिम साइफर्ट ने 36 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. भारत को पहली सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई, उन्होंने डेवोन कॉनवे को आउट किया. हालांकि इसके बाद रचिन रविंद्र 2 और मार्क चैपमैन 9 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद टिम साइफर्ट को जसप्रीत बुमराह ने आउट करके न्यूजीलैंड की टीम के रनों पर रोक लगाया. हालांकि डेरिल मिचेल ने अंत तक टिकने का फैसला किया, उन्होंने 18 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली और न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 215 रन बनाने में सफल रही.

भारत के लिए अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके, वहीं जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला.

Team India ने आज की बेहद खराब बल्लेबाजी

भारतीय टीम (Team India) जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारत को पहला झटका अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के रूप में लगा वो पहले ही गेंद पर आउट हुए, इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी आज कुछ खास नही कर सके, सूर्यकुमार यादव ने आज 8 गेंदों में 2 चौके की मदद से 8 रन बनाए, इसके बाद संजू सैमसन ने अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवाया. संजू सैमसन ने 15 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए.

भारतीय टीम (Team India) को चौथा झटका हार्दिक पंड्या के रूप में लगा वो 5 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए, वहीं ड्रिंक ब्रेक के बाद रिंकू सिंह जो अच्छी लय में नजर आ रहे थे, वो 30 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए. शिवम दुबे ने भारत के लिए खूब लड़ाई लड़ी एक छोर से वो तेजी से रन बनाते रहे और मात्र 15 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया.

शिवम दुबे का विकेट न्यूजीलैंड के गेंदबाज लेने में असफल रहे, लेकिन हर्षित राणा के खराब शॉट की वजह से उन्हें गेंदबाज छोर पर रन आउट होना पड़ा. शिवम दुबे ने 23 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद टीम इंडिया नही टिक सकी और पूरी टीम सिर्फ 165 रनों पर आलआउट हो गई.

गौतम गंभीर की ये गलती बनी Team India के हार की वजह

भारत (Team India) के हार की सबसे बड़ी वजह कोच गौतम गंभीर का मैच के बीच ईशान किशन को भेजना रहा, ईशान किशन 13.4 ओवर में मैदान में आए और उन्होंने हर्षित राणा से कुछ कहा, जिसके बाद उसी ओवर में हर्षित राणा ने सीधा एक शॉट खेला जो मैट हेनरी के अंगुली से लगते हुए स्टंप में लगा और क्रीज से बाहर खड़े शिवम दुबे को पवेलियन लौटना पड़ा.

गौतम गंभीर ने शायद हर्षित राणा से बड़े शॉट लगाने को कहा था, जो उनके बल्ले से नही निकल रहा था और कोच गौतम गंभीर का मैसेज आने के बाद उन्होंने कोशिस की, जो भारत के खिलाफ गया और टीम इंडिया (Team India) को इस मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हुआ टीम इंडिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...