Posted inक्रिकेट, न्यूज

चौथे टी20 के लिए बदल गई टीम इंडिया की प्लेइंग 11, सूर्या ने अपने जिगरी को किया बाहर, 4 बदलाव के साथ उतरेगा भारत

Team India BCCI IND vs NZ BCCI
चौथे टी20 के लिए बदल गई टीम इंडिया की प्लेइंग 11, सूर्या ने अपने जिगरी को किया बाहर, 4 बदलाव के साथ उतरेगा भारत
News on WhatsAppJoin Now

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले टीम इंडिया (Team India) अपना अंतिम टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में अब सिर्फ 2 ही मैच बचे हुए हैं. भारतीय टीम इस सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है, ऐसे में टीम इंडिया अब आगे के मैचों में अपनी बेंच स्ट्रेंथ चेक करना चाहेगी. इसी वजह से अंतिम 2 टी20 मैचों में 4 बदलाव होंगे.

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अब तक बेंच पर बैठे हुए बाकी 4 खिलाड़ियों को टी20 में मौका देगी. ऐसे में कौन से 4 खिलाड़ी आराम करने वाले हैं, आइए जानते हैं.

इन 4 खिलाड़ियों को आराम देगी Team India

भारतीय टीम (Team India) चौथे टी20 मैच से खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और कुलदीप यादव (Sanju Samson and Kuldeep Yadav) को मौका दे सकती है. संजू सैमसन का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है. ऐसे में अब इस खिलाड़ी को आराम देकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी बेंच स्ट्रेंथ को चेक करते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका दे सकती है.

वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पिछले काफी समय से तीनों फ़ॉर्मेट में भारत के लिए लगातार खेल रहे हैं, ऐसे में अब टीम इंडिया उन्हें आराम देकर टी20 विश्व कप 2026 से पहले तरोताजा होने का मौका देगी. वहीं भारतीय टीम के आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम देगी.

चौथे टी20 में इन 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका

भारतीय टीम (Team India) चौथे टी20 मैच में संजू सैमसन की जगह श्रेयस अय्यर को मौका दे सकती है. वहीं कुलदीप यादव की जगह पर वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. पिछले मैच में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को आराम दिया गया था. ऐसे में अंतिम 2 टी20 मैचों में उनका कुलदीप यादव की जगह खेलना तय है.

इसके अलावा हार्दिक पंड्या की जगह पर भारतीय टीम में उपकप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) की वापसी होगी, अक्षर पटेल अब चोट से वापसी कर चुके हैं. पिछले 2 टी20 से बाहर रहे अक्षर पटेल की आज भारतीय टीम में वापसी तय है. चौथा और अंतिम बदलाव जसप्रीत बुमराह के रूप में होगा. जसप्रीत बुमराह की जगह पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका दिया जाएगा.

चौथे टी20 मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11

ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: संजू सैमसन होंगे प्लेइंग 11 से बाहर? चौथे टी20 मैच से पहले भारत के गेंदबाजी कोच ने बताई टी20 विश्व कप के लिए रणनीति

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...