Vaibhav Suryavanshi: आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 (ICC U-19 World Cup 2026) के सुपर 6 में भारतीय टीम (Team India) ने अपनी जगह बना ली है. सुपर 6 में 6-6 के 2 ग्रुप बनाए गए हैं. भारत के साथ सुपर 6 के दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और मेजबान जिम्बाब्वे की टीम शामिल है. आज सुपर 6 में भारतीय टीम का सामना जिम्बाब्वे की टीम से हो रहा है और इस दौरान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है.
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आज मैदान पर आते ही चौके छक्के की बारिश कर दी और फिर भारत के लिए अर्द्धशतकीय पारी खेली है. भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के सामने 353 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है.
Vaibhav Suryavanshi के बल्ले से निकला तूफानी अर्द्धशतक
भारत के लिए आज वैभव सूर्यवंशी और आरोन जार्ज ने पारी की शुरुआत की, आरोन जार्ज ने 16 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली, आरोन जार्ज ने इस दौरान 2 चौका और 1 छक्का लगाया है. वहीं वैभव सूर्यवंशी ने 30 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 173.33 के स्ट्राइक रेट से 52 रनों की पारी खेली है.
वैभव सूर्यवंशी ने अब तक इस टूर्नामेंट में तेजी से रन बनाए हैं और यही वजह है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है. भारतीय टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में कोई मैच नही गंवाया है. वैभव सूर्यवंशी की बदौलत ही टीम इंडिया सुपर 6 में पहुंच चुकी है.
विहान मल्होत्रा की बदौलत 352 रनों तक पहुंची भारतीय टीम
भारतीय टीम ने शुरुआत तो बेहद शानदार की, लेकिन इसके बाद आयुष म्हात्रे का विकेट जल्दी गिरा. इसके बाद वेदांत त्रिवेदी भी चलते बने. भारतीय टीम ने 130 रनों पर 4 विकेट गंवा दिया था. इसके बाद विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंदु के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई, इस दौरान अभिज्ञान कुंदु 62 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद कनिष्क चौहान सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने, लेकिन विहान मल्होत्रा ने आरएस अम्बरीश के 21 और खिलन पटेल के 30 रनों की बदौलत भारत को 352 रनों तक पहुँचाने में सफल रहे. विहान मल्होत्रा ने 107 गेंदों में 7 चौके की मदद 109 रनों की नाबाद पारी खेली.
ALSO READ: टी20 विश्व कप 2026 के लिए स्कॉटलैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान, पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को दी जगह
