Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs NZ: तीसरा टी20 जीतने के बाद भारत को लगा झटका, सूर्या का जिगरी यार अंतिम दोनों मैचों से बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

Team India New Zealand 2 T20I
IND vs NZ: 3-0 से सीरीज जीतते ही अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, इन 15 को मौका
News on WhatsAppJoin Now

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है, ऐसे में भारतीय टीम के लिए बाकी बचे 2 मैच अब बस औपचारिकता मात्र ही हैं. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए टीम में बदलाव किया है. भारतीय टीम की कमान अभी भी सूर्यकुमार यादव के हाथो में है.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में बीसीसीआई (BCCI) ने अंतिम 2 मैचों के भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया है. इस टीम से तिलक वर्मा (Tilak Varma) को अब बाहर कर दिया गया है, तिलक वर्मा अब सीधे आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में खेलते नजर आने वाले हैं.

तिलक वर्मा हुए अंतिम 2 टी20 मैचों से बाहर

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025-26) के दौरान जनवरी 2026 की शुरुआत में तिलक वर्मा को एक्यूट पेन (तेज दर्द) हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी. तिलक वर्मा को टेस्टिकुलर टॉरशन सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके बाद से वो न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ पहले वनडे और फिर 3 टी20 मैचों से बाहर हुए थे. अब बीसीसीआई ने उन्हें बाकी बचे 2 टी20 मैचों से भी बाहर कर दिया है.

दैनिक जागरण की रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम (Team India) के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और अब उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ने फैसला किया है कि तिलक वर्मा को अब सीधे टी20 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा, अब वो 3 फरवरी को आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 फरवरी को अभ्यास मैच खेल सकते हैं.

श्रेयस अय्यर को अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया में मौका

तिलक वर्मा के शुरुआती 3 मैचों से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को उनकी जगह पर टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नही मिला था. हालांकि अब श्रेयस अय्यर को बाकी 2 मैचों के लिए भी टीम इंडिया में बनाए रखा गया है, लेकिन प्लेइंग 11 में उन्हें मौका मिलना मुश्किल ही है.

इसके साथ ही वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की जगह पर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है. वाशिंगटन सुंदर को लेकर अब खबर आ रही है कि वो टी20 विश्व कप 2026 से भी बाहर हो सकते हैं. रवि बिश्नोई ने तीसरे टी20 मैच में प्लेइंग 11 में जगह बनाई और 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 2 विकेट झटके. ऐसे में उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया में बनाए रखा जा सकता है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए Team India

संजू सैमसन (विकेटकीपर)

अभिषेक शर्मा

ईशान किशन (विकेटकीपर)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

शिवम दुबे

हार्दिक पंड्या

रिंकू सिंह

हर्षित राणा

रवि बिश्नोई

कुलदीप यादव

जसप्रीत बुमराह

श्रेयस अय्यर

अर्शदीप सिंह

वरुण चक्रवर्ती

अक्षर पटेल (उपकप्तान)

ALSO READ: प्लेयर ऑफ़ मैच लेते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गंभीर पर भड़के जसप्रीत बुमराह, कहा- “मुझे पुरानी गेंद थमा दी और…”

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...