भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज के सिर्फ पहले वनडे मैच को अपने नाम किया, वहीं दूसरे और तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की कमान जब से शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथ में भारतीय टीम को दोनों वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.
भारतीय टीम (Team India) के न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) से सीरीज हारने के बाद अब टीम इंडिया में 3 ऐसे खिलाड़ियों की एंट्री होने वाली है, जो भारत के नए स्टार साबित हो सकते हैं. इन 3 खिलाड़ियों के टीम इंडिया में एंट्री के बाद भारतीय टीम और मजबूत हो सकती है.
इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में एंट्री
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में शिकस्त के बाद अब भारतीय टीम (Team India) में 3 खिलाड़ियों की वनडे सीरीज में एंट्री हो सकती है, जो अब तक लगातार नजरअंदाज हो रहे थे. आइए जानते हैं कौन से हैं वो 3 खिलाड़ी.
अक्षर पटेल
इस लिस्ट में पहला नाम अक्षर पटेल (Axar Patel) का है, जिन्हें रविंद्र जडेजा की वजह से वनडे टीम में शामिल नही किया जा रहा था, लेकिन अब वो वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में न तो बल्ले और न ही गेंद से कुछ कमाल किया, इसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर करने की मांग तेज हो गई है.
अक्षर पटेल भी रविंद्र जडेजा की तरह ही बाएं बाथ के स्पिनर और बल्लेबाज हैं, मौजूदा समय में अक्षर पटेल भारत के लिए टी20 में उपकप्तान हैं और शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में आईसीसी विश्व कप 2027 को ध्यान में रखकर अक्षर पटेल को लंबे समय तक टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.
मोहम्मद शमी
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के बाद से ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम इंडिया में शामिल नही किया जा रहा है. हालांकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रदर्शन किया है, इसके बाद से अब मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में पक्की मानी जा रही है.
मोहम्मद शमी काफी लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में विकेट निकाल रहे हैं, लेकिन उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में नजरअंदाज किया जा रहा है. मोहम्मद शमी को अब वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है.
यशस्वी जायसवाल
अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की भी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. यशस्वी जायसवाल को वनडे सीरीज में ज्यादा मौके नही मिल रहे हैं, पिछली बार जब उन्हें मौका मिला था, तो उन्होंने अपने अंतिम मैच में शतक ठोका था. ऐसे में अब यशस्वी जायसवाल को एक बार फिर वनडे सीरीज में शामिल किया जा सकता है.
ALSO READ: भारतीय खिलाड़ी ने की टी20 विश्व कप 2026 को लेकर भविष्यवाणी, कहा इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल
