Team India: भारतीय अंडर-19 टीम का मुकाबला आज अंडर-19 विश्व कप 2026 (ICC U-19 World Cup 2026) में बांग्लादेश की अंडर-19 टीम से हुआ. भारतीय टीम (Team India) को टॉस हारने के बाद इस मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. भारतीय टीम ने इस मैच में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और अभिज्ञान कुंदु (Abhigyan Kundu) की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच में 48.4 ओवरों में 238 रन बनाए.
इसके बाद जब बांग्लादेश की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआत से ही टीम इंडिया पर मजबूत पकड़ बनाई, लेकिन टीम इंडिया ने बारिश के बाद मैच शुरू होने पर शानदार वापसी की और बांग्लादेश को 18 रनों से हराकर सुपर 6 में अपनी जगह पक्की कर ली है.
वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंदु के अलावा सभी बल्लेबाज रहे फ्लॉप
भारतीय टीम (Team India) को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. भारत के लिए आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत की, आयुष म्हात्रे सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने, वहीं वैभव सूर्यवंशी ने आज विस्फोटक अंदाज में खेलना जारी रखा. वैभव सूर्यवंशी एक छोर से रन बना रहे थे, लेकिन उधर वेदांत त्रिवेदी खाता भी नही खोल सके, जबकि विहान मल्होत्रा भी सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने.
वैभव सूर्यवंशी को विकेटकीपर अभिज्ञान कुंदु ने दिया. वैभव ने जहां 72 रनों की पारी खेली, वहीं अभिज्ञान कुंदु सिर्फ 80 रन बनाकर चलते बने. अंत में कनिष्क चौहान ने 26 गेंदों में 28 और देवेश देवेन्द्रन ने 6 गेंदों में 11 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 48.4 ओवरों में 238 रन बनाने में सफल रही.
बांग्लादेश की टीम के लिए अल फहाद ने 5 विकेट झटके, वहीं इक़बाल होसैन इमोन और कप्तान तमीम को 2-2 विकेट मिले.
बांग्लादेश पर भारी पड़े Team India के विहान मल्होत्रा
भारतीय टीम (Team India) ने सिर्फ 238 रन बनाए थे, जो ठीकठाक स्कोर था, लेकिन बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की. जवाद अबरार सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने, लेकिन इसके बाद बांग्लादेश ने पलटवार किया और 62 रन बनाकर सिर्फ 2 विकेट गंवाए. बांग्लादेश की टीम 70 रनों के आंकड़े को पार कर चुकी थी और सिर्फ 2 विकेट गंवाया था, लेकिन तभी बारिश आई और मैच पलट गया.
बारिश खत्म होने के बाद बांग्लादेश को 29 ओवरों में 166 रनों का लक्ष्य मिला. बांग्लादेश ने 106 रनों पर सिर्फ 3 विकेट गंवाया. बांग्लादेश की टीम जीत के करीब थी, लेकिन तभी विहान मल्होत्रा के हाथो में गेंद आई उन्होंने सिर्फ 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट झटके.
वहीं खिलन पटेल ने भी 2 विकेट झटके और मैच में भारत की वापसी हुई, टीम इंडिया ने 18 रनों से इस मैच को जीता और सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है.
