Posted inक्रिकेट, न्यूज

246 के स्ट्राइक रेट से रिंकू सिंह ने मचाई तबाही, टी20 विश्व कप 2026 से पहले खौफ में पाकिस्तान और USA के गेंदबाज

Rinku Singh in VHT
246 के स्ट्राइक रेट से रिंकू सिंह ने मचाई तबाही, टी20 विश्व कप 2026 से पहले खौफ में पाकिस्तान और USA के गेंदबाज
News on WhatsAppJoin Now

Rinku Singh: भारत में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025-26) खेली जा रही है. इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की टीम की कप्तानी कर रहे हैं. रिंकू सिंह इस दौरान बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उन्हें टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए टीम इंडिया में भी मौका दिया जा रहा है.

रिंकू सिंह को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. रिंकू सिंह अब जिस फॉर्म में हैं, उसके बाद से विरोधी खेमे में रिंकू सिंह के नाम का सिक्का चल रहा है.

कमाल के फॉर्म में हैं Rinku Singh

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में रिंकू सिंह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. असम ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 309 रन बनाए, जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश ने शानदार शुरुआत की. अभिषेक गोस्वामी 24 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए, वहीं आर्यन जुयाल ने दूसरे छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी.

वहीं अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे ध्रुव जुरेल कुछ खास नही कर सके, वो सिर्फ 17 रन बनाकर चलते बने. जुरेल के बाद आर्यन और प्रियम गर्ग के साथ मिलकर 128 रनों की साझेदारी की, आर्यन जुयाल ने इस दौरान शतक जड़ा तो प्रियम गर्ग 52 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद रिंकू सिंह बल्लेबाजी के लिए आए. रिंकू सिंह असम के खिलाफ जब बल्लेबाजी के लिए आए तो ऐसा लग रहा था उत्तर प्रदेश का कप्तान ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर लौटा है. रिंकू सिंह इस दौरान शानदार फॉर्म में थे, उन्होंने 15 गेंदों में 4 चौके और 2 सिक्स जमाते हुए 37 रन ठोक डाले. इस दौरान रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 246 का था.

आर्यन जुयाल ने इस दौरान उत्तर प्रदेश की जीत में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 140 गेंदों में 150 रनों की पारी खेली. जुयाल ने अपनी पारी में 15 चौके और 3 छक्के लगाए.

Rinku Singh ने पहले 4 मैचों में लगाया रनों का अंबार

रिंकू सिंह (Rinku Singh) का बल्ला आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में मौका मिलने के बाद से तो मानो आग उगल रहा है. रिंकू सिंह अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में निचले क्रम में बल्लेबाजी की है. रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 4 मैचों में अभी तक 136 की औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 273 रन बनाए हैं.

रिंकू सिंह (Rinku Singh) जिस फॉर्म में हैं अगर वो इस फॉर्म को बनाए रखते हैं, तो पाकिस्तान और यूएसए के गेंदबाजों में खौफ का माहौल है. भारतीय टीम का ये खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2026 में भारत के लिए मैच फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकता है.

ALSO READ: शाहरुख खान को लगा बड़ा झटका, IPL 2026 से पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान पर लगेगा बैन, BCCI की पैनी नजर

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...