भारतीय टीम (Team India) को अगले महीने 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम ने इसके पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से शिकस्त का सामना किया था, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 2-1 से हराकर वनडे सीरीज अपने नाम किया था. अब आईपीएल 2026 से पहले ये अंतिम वनडे सीरीज टीम इंडिया खेलने वाली है.
भारतीय टीम (Team India) इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. टीम इंडिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय शानदार फॉर्म में हैं, इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं, ऐसे में इन दोनों को मौका मिलना तय है. आज हम आपको न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 वनडे के लिए भारतीय टीम के बारे में बताते हैं.
शुभमन गिल कप्तान और केएल राहुल होंगे Team India के उपकप्तान
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है, उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के कप्तान थे, वहां भारत को 1-2 से हार मिली थी, उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके चोटिल होने की वजह से केएल राहुल (KL Rahul) को भारत का नया कप्तान बनाया गया और केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका से 2-1 से सीरीज जीता.
अब भारतीय टीम (Team India) की कमान एक बार फिर शुभमन गिल के हाथो में रहने वाली है. वहीं पिछले सीरीज के कप्तान केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है, क्योंकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अभी पूरी तरह से फिट नही हो सके हैं.
मोहम्मद शमी, ईशान किशन और रिंकू सिंह की वनडे में वापसी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. मोहम्मद शमी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में उन्हें अब टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शायद ही टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
इसके साथ ही शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले वनडे सीरीज में भी मौका दिया जा सकता है, ये दोनों खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में हैं और अपने-अपने टीम के लिए रन बना रहे हैं. ऐसे में इन दोनों को वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए सम्भावित Team India
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
