अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल (U-19 Asia Cup 2025 Final) में मिली हार के बाद भारतीय टीम (Team India) को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही अंडर-19 टी20 विश्व कप 2026 (U-19 T20 World Cup 2026) के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अपना कप्तान बदल दिया है. इस सीरीज में विहान मल्होत्रा (Vihan Malhotra) और आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) अब टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नही होंगे. बीसीसीआई ने इसके पीछे की वजह भी बताई है.
वैभव सूर्यवंशी को बनाया गया Team India का नया कप्तान
बीसीसीआई ने अंडर-19 टीम की कमान साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के हाथो में सौंपी है. बीसीसीआई ने इस सीरीज से आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा को बाहर रखा है. बीसीसीआई ने कहा कि ये दोनों ही खिलाड़ी चोट की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नही होंगे. इन दोनों खिलाड़ियों के कलाई पर चोट लगी है, इसी वजह से ये दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नही होंगे.
इन दोनों खिलाड़ियों की अंडर-19 टी20 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया में मौका दिया गया है. अंडर-19 टी20 विश्व कप 2026 के लिए आयुष म्हात्रे को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं विहान मल्होत्रा को टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया गया है.
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वैभव सूर्यवंशी को भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी सौंपी गई है. इसके साथ ही अंडर-19 टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे आरोन जॉर्ज (Aaron George) को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का शेड्यूल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 3 जनवरी को विलोमूर पार्क में खेला जाना है, इस सीरीज के सभी मैच एक ही ग्राउंड पर विलोमूर पार्क में खेले जाएंगे. वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 5 जनवरी 2026 को जबकि तीसरा और अंतिम मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा.
| क्रम संख्या | दिन | तारीख | मुकाबला | स्थान |
|---|---|---|---|---|
| 1 | शनिवार | 3 जनवरी | पहला वनडे मैच | विलोमूर पार्क |
| 2 | सोमवार | 5 जनवरी | दूसरा वनडे मैच | विलोमूर पार्क |
| 3 | बुधवार | 7 जनवरी | तीसरा वनडे मैच | विलोमूर पार्क |
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार.
