Posted inक्रिकेट, न्यूज

11 चौके और 3 छक्के विराट कोहली ने विजय हजारे के पहले ही मैच में लगाया रनों का अंबार, सिर्फ 101 गेंदों में ठोके 131 रन

virat kohli in vijay hazare trophy 2025-26
11 चौके और 3 छक्के विराट कोहली ने विजय हजारे के पहले ही मैच में लगाया रनों का अंबार, सिर्फ 101 गेंदों में ठोके 131 रन

Virat Kohli: भारतीय टीम (Team India), साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ सीरीज के बाद अभी रेस्ट पर है, वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेल रही है. इस बार विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025-26) में विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) काफी समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं.

रोहित शर्मा ने अकेले ही मुंबई को 155 रनों की पारी खेलकर जीत दिलाई, वहीं अब विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है. इस समय ये दोनों ही खिलाड़ी अपने करियर के शीर्ष पर हैं.

आंध्रप्रदेश ने दिल्ली के सामने रखा 299 रनों का लक्ष्य

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आंध्रप्रदेश के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी आंध्रप्रदेश ने शानदार बल्लेबाजी की. आंध्रप्रदेश के दोनों ओपनर जल्दी ही पवेलियन लौट गए, इसके बाद शेख रशीद और रिकी भुई ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया. रिकी भुई ने दिल्ली के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली.

रिकी भुई ने 105 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्के की मदद से 122 रनों की पारी खेली, वहीं शेख रशीद ने 56 गेंदों में 31 रन बनाए, जबकि कप्तान नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 गेंदों में 23 रन बनाए. वहीं अंत में सिंगुपुरम प्रसाद ने 17 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए, जिसकी बदौलत आंध्रप्रदेश की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए.

दिल्ली के लिए इस मैच में सिमरजीत सिंह ने 5 और प्रिंस यादव ने 3 विकेट झटके.

Virat Kohli के सपोर्ट से दिल्ली के बल्लेबाजों ने खेली तूफानी पारी

दिल्ली की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम के लिए पारी की शुरुआत प्रियांश आर्या और अर्पित राणा ने किया, लेकिन अर्पित अपना खाता नही खोल सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के लिए आए. विराट कोहली और ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की. प्रियांश आर्य इस दौरान सिर्फ 44 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 74 रन बनाए.

वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज बेहद ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की, नंबर 3 पर आए विराट कोहली ने 101 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 131 रनों की पारी खेली. वहीं नीतीश राणा ने 55 गेंदों में 9 चौके और 2 चक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली और टीम को 37.4 ओवरों में 4 विकेट से जीत दिला दी.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज सिर्फ 1 रन बनाते ही लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 16 हजार रन पुरे किए. आज के मैच के बाद लिस्ट ए में अब उनके नाम 16130 रन दर्ज हैं.

ALSO READ: विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, 155 रनों की पारी खेल मुंबई को दिलाई एकतरफा जीत

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...