Posted inक्रिकेट, न्यूज

हार के बावजूद दिल जीत ले गए वैभव सूर्यवंशी, आउट करके गाली दे रहा था पाकिस्तानी खिलाड़ी, 1 इशारे में दिखा दी उसकी औकात

vaibhav suryavanshi IND vs PAK U-19 Asia Cup 2025
हार के बावजूद दिल जीत ले गए वैभव सूर्यवंशी, आउट करके गाली दे रहा था पाकिस्तानी खिलाड़ी, 1 इशारे में दिखा दी उसकी औकात

Vaibhav Suryavanshi: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 (U-19 Asia Cup 2025) का फाइनल मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान का ये फैसला गलत साबित हुआ और टीम इंडिया को इस मैच में खूब पिटाई पड़ी. भारतीय टीम के गेंदबाजों के खिलाफ पाकिस्तानी ओपनर जमकर गरजा और 172 रनों की पारी खेली.

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहद शानदार गेंदबाजी की और भारत को सिर्फ 156 रनों पर आलआउट कर दिया. भारतीय टीम को इस मैच में 191 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इसी दौरान भारतीय ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बदतमीजी की, जिसके बाद वैभव का जवाब सभी भारतीयों का दिल जीत रहा है.

Vaibhav Suryavanshi को आउट कर गाली देने लगा पाकिस्तानी

भारतीय टीम के ओपनर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने पारी की शुरुआत की. भारतीय कप्तान का बल्ला आज भी शांत रहा, वो सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने. वहीं एक छोर से वैभव सूर्यवंशी का तूफ़ान जारी रहा. भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही ओवर में 19 रन कूट डाले.

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने सिर्फ 10 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 26 रन बना डाले, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अली रजा की गेंद पर विकेट के पीछे हमजा जहूर के हाथो कैच आउट कराकर गिफ्ट में अपना विकेट देकर चलते बने. हालांकि इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी बदतमीजी पर उतरा.

वैभव सूर्यवंशी जब वापस लौट रहे थे, उसी समय पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उनके साथ बदतमीजी की, जिसका जवाब 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जूते को दिखा कर दिया कि तुम्हारी औकात मेरे जूते के बराबर है.

191 रनों के विशाल अंतर से हारी भारतीय टीम

भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज समीर मिन्हास ने शानदार बल्लेबाजी की और विस्फोटक अंदाज में ही 113 गेंदों में 17 चौके और 9 छक्के की मदद से 172 रनों की पारी खेली.

वहीं भारत के ओपनर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहा. कप्तान आयुष म्हात्रे ने सिर्फ 2 रन बनाए, वहीं वैभव सूर्यवंशी ने 10 गेंदों में 26 रन बनाए और भारतीय टीम इसके बाद इससे उबर नही सकी, भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन तेज गेंदबाज दीपेश देवेन्द्रन ने बनाए उन्होंने 36 रनों की पारी खेली.

ALSO READ: IND vs PAK: आयुष म्हात्रे की ये छोटी सी गलती बनी भारत के हार की वजह, 191 रनों से टीम इंडिया ने कटाई पाक के सामने नाक

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...