Posted inक्रिकेट, न्यूज

आयुष म्हात्रे और वैभव का बल्ला रहा खामोस तो गरजा विहान और एरोन जॉर्ज का बल्ला, टीम इंडिया ने 8 विकेट से श्रीलंका को हरा 8वीं बार बनाया फाइनल में जगह

IND vs SL Team India U-19 Asia Cup 2025

Team India: अंडर-19 एशिया 2025 (U-19 Asia Cup 2025) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया, वहीं दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) की टीम के बीच खेला गया. एक तरफ जहां भारतीय टीम (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को 8 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने भी पिछले बार की विजेता रही बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) को शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

आज बारिश की वजह से भारत और श्रीलंका के बीच का ये मैच मात्र 20-20 ओवरों का हुआ, जहां भारतीय तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया.

श्रीलंका के बल्लेबाजों पर Team India के गेंदबाजों ने कसी नकेल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नही रही, टीम के लिए विरन चामुदिथा और डुलनिथ सिगेरा ने श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत की, दोनों ही ओपनर बल्लेबाज सिर्फ 25 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कप्तान विमथ दिनसारा ने संभल कर बल्लेबाजी की, उनके बल्ले से 29 गेंदों में 32 रन निकले.

इसके बाद के बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके, लेकिन श्रीलंका के लिए चमिका हीनातिगला और सेथमिका सेनेविरत्ने ने श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. श्रीलंका के लिए चमिका हीनातिगला ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, वहीं सेथमिका सेनेविरत्ने ने 30 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 138 रन बनाने में सफल रही.

भारत (Team India) के लिए हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि किशन कुमार सिंह, दीपेश देवेंद्रन और खिलन पटेल को 1-1 सफलता मिली.

Team India के सामने कहीं नजर नही आई श्रीलंका टीम

भारत (Team India) के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) और युवा वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने पारी की शुरुआत की, लेकिन दोनों कुछ खास नही कर सके. कप्तान आयुष म्हात्रे 7 रन बनाकर चलते बने, वहीं वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए. भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाज 25 रनों पर पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की.

भारत के उपकप्तान विहान मल्होत्रा और नंबर 3 के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज एरोन जॉर्ज ने पारी को संभाला, ये दोनों ही खिलाड़ी अंत तक नाबाद रहे और 12 गेंद शेष रहते ही टीम इंडिया को जीत दिला दी.

एरोन जॉर्ज ने 49 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली, वहीं विहान मल्होत्रा ने 45 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और दो छक्के लगाए.

श्रीलंका के लिए रसिथ निम्सारा ने ही सिर्फ 2 विकेट झटके, हालांकि इस दौरान उन्होंने 4 ओवरों में 31 रन खर्च किए और सबसे किफायती गेंदबाज रहे.

ALSO READ: सूर्यकुमार यादव ने बताया 5वें टी20 से क्यों बाहर हुए शुभमन गिल और कुलदीप यादव, इस वजह से टॉस हारते ही किया 3 बदलाव

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...