Ayush Mhatre: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 (U-19 Asia Cup 2025) में दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम (Team India) को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा, लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का विकेट गिरने के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने पारी संभाला और टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 240 रन ही बना सकी.
हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने इस लक्ष्य को पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के लिए पहाड़ सा बड़ा बना दिया. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पूरी टीम को मात्र 150 रनों पर आलआउट करके मैच को 90 रनों से अपने नाम कर लिया.
आरोन जॉर्ज और कनिष्क चौहान की बदौलत 240 रनों तक पहुंची टीम इंडिया
भारत के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) और वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत की, लेकिन वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने. हालांकि कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) और आरोन जॉर्ज (Aaron George) ने दूसरे विकेट के लिए टीम इंडिया को संभाला, दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की. इसके बाद विहान मल्होत्रा 12, वेदांत त्रिवेदी 7 और अभिज्ञान कुंडू 22 रन बनाकर चलते बने.
हालांकि आरोन जॉर्ज ने एक छोर संभाले रखा और उन्हें कनिष्क चौहान (Kanishk Chouhan) का साथ मिला. आरोन जॉर्ज ने 88 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 85 रनों की पारी खेली, वहीं आलराउंडर कनिष्क चौहान ने 46 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली, इन दोनों की बदौलत भारतीय टीम 46.1 ओवर में सिर्फ 240 रनों पर आलआउट हो गई.
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद सैयाम और अब्दुल सुभान ने 3-3 विकेट वहीं निकाब शफीक ने 2 विकेट अपने नाम किया, जबकि अली रजा और अहमद हुसैन को 1-1 विकेट मिला.
टीम इंडिया ने 5 सालों बाद पाकिस्तान को दी एकतरफा मैच में शिकस्त
भारतीय टीम 2020 के बाद से पाकिस्तान ए और अंडर-19 टीम के खिलाफ जीत हासिल करने में नाकामयाब रही थी, लेकिन आज भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाजो ने घुटने टेक दिए. पाकिस्तान के लिए सिर्फ हुजैफा अहसान ने 70 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत पाकिस्तान की टीम 150 रनों तक पहुंच सकी थी.
हुजैफा अहसान के अलावा पाकिस्तान के लिए फरहान युसूफ ने 23 और उस्मान खान ने 16 रनों की पारी खेली. इसके अलावा पाकिस्तान का कोई भी दूसरा बल्लेबाज 10 रनों के आंकड़े को नही छू सका और भारतीय टीम ने 41.2 ओवर में ही सिर्फ 150 रनों पर पूरी टीम को आलआउट कर दिया.
भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. वहीं वैभव सूर्यवंशी और खिलन पटेल को 1-1 विकेट मिले, जबकि किशन कुमार सिंह ने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
पाकिस्तान के सरफराज अहमद पर भारी पड़े Ayush Mhatre
पाकिस्तान की अंडर-19 टीम में सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को शामिल किया गया है, जिनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने भारत को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में विराट कोहली (Virat Kohli), महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसे दिग्गजों के रहते हराया था, लेकिन 18 सालों के आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) के सामने सरफराज अहमद की रणनीति काम नही आई और भारत ने 90 रनों के बड़े अंतर से इस मैच को जीता.
आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) की कप्तानी पाकिस्तान के खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के समझ से परे थी, भारत के इस 18 साल के खिलाड़ी के अंदर धोनी की कप्तानी की झलक साफ दिखी और उन्होंने गेंदबाजी के दौरान ऐसे बदलाव किए, जो पाकिस्तान के महान कप्तानों में शुमार हो चुके सरफराज अहमद को भी समझ नही आया.
