Posted inक्रिकेट, न्यूज

गिल और शिवम दुबे की छुट्टी, ईशान और रिंकू को मौका न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम आई सामने

Team India IND vs NZ
गिल और शिवम दुबे की छुट्टी, ईशान और रिंकू को मौका न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम आई सामने

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच अगले महीने 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) अभी साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का अंतिम मैच अब अहमदाबाद में खेला जाना है. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच ये 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच आज अहमदाबाद में खेला जाना है.

इसके साथ ही अगले महीने से होने वाली न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) सीरीज से टीम इंडिया (Team India) अपने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की तैयारी शुरू कर देगी. भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

शुभमन गिल और शिवम दुबे की Team India से छुट्टी

भारतीय टीम (Team India) के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद से ही लगातार टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है. शुभमन गिल पिछले 15 मैचों में कुछ खास नही कर सके हैं, ऐसे में अब इस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखकर बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम शिवम दुबे का है, शिवम दुबे (Shivam Dube) ने जरूरत पड़ने पर कुछ अच्छे ओवर जरुर किए हैं, लेकिन वो बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे हैं. शिवम दुबे ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) फाइनल के बाद किसी भी बड़ी टीम के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नही किया है, ऐसे में टीम इंडिया में उनकी जगह बनती हुई नही दिखाई देती है.

ईशान किशन और रिंकू सिंह को मौका

शिवम दुबे की जगह भारतीय टीम (Team India) के लिए खेलने के सबसे बड़े दावेदार रिंकू सिंह (Rinku Singh) हैं, रिंकू सिंह ऐसे मैच फिनिशर हैं, जो बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं. रिंकू सिंह को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, लेकिन ये खिलाड़ी मौका मिलने पर अपनी प्रतिभा दिखा चूका है, ऐसे में शिवम दुबे की जगह रिंकू सिंह को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.

वहीं शुभमन गिल की जगह भारत के पास संजू सैमसन (Sanju Samson) के रूप में एक ओपनर बल्लेबाज मौजूद है, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन पिछले 2 सालों से ईशान किशन (Ishan Kishan) कर रहे हैं, उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जाना चाहिए. ईशान किशन ने अभी अपनी कप्तानी में झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताई है, वहीं वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, ईशान किशन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.

ALSO READ: IPL 2026 Auction में इन 4 बिहारी खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, रातोंरात चमकी किस्मत

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...