Posted inक्रिकेट, न्यूज

2-1 से वनडे सीरीज जीतते ही घमंड में चूर हुए कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना जीत सकती है टीम इंडिया

Gautam Gambhir on Virat kohli Rohit Sharma
2-1 से वनडे सीरीज जीतते ही घमंड में चूर हुए कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना जीत सकती है टीम इंडिया

Gautam Gambhir: भारतीय टीम (Team India) ने आज साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 9 विकेट से तीसरे वनडे में हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका गेंदबाजों की रही. खासकर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की जोड़ी ने सबसे ज्यादा 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, वहीं इस मैच को भारत ने सिर्फ 3 बल्लेबाजों के दम पर जीत लिया.

भारत की जीत में ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शतक ठोका, वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अर्द्धशतक लगाया, इन तीनों की बदौलत भारतीय टीम ने 61 गेंद शेष रहते ही इस मैच को अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम की जीत के बाद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और सीरीज जीत पर बात की.

वनडे सीरीज जीतने के बाद घमंड में चूर दिखे Gautam Gambhir

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की सीरीज जीत के बाद बात की, इस दौरान उन्होंने सबसे पहले टेस्ट सीरीज में मिली शिकस्त पर बात की और अपने आप का बचाव किया. गौतम गंभीर ने कहा कि

 “इसमें कोई संदेह नही कि बहुत बातें हुईं क्योंकि सीरीज का परिणाम हमारे पक्ष में नहीं गया, लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि किसी भी मीडिया ने, पत्रकार ने यह नहीं लिखा कि हम पहला टेस्ट मैच बिना कप्तान के खेले थे. चोटिल कप्तान ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी नही की और हार का अंतर 30 रन था.”

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इसके साथ ही अपना घमंड भी जगजाहिर किया. उन्होंने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने के बाद कहा कि

“जबकि मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर सफाई नहीं देता, तो इसका मतलब यह नहीं है कि जो तथ्य हैं, उन्हें आप दुनिया या देश को मत दिखाओ. आप जब बदलाव के दौर में खेलते हैं और आप अपने उस कप्तान को खो देते हैं, तो आपका मुख्य बल्लेबाज भी है. आप ऐसे बल्लेबाज को खो देते हैं, जिसने पिछले 7 टेस्ट में करीब हजार रन बनाए, तो निश्चित रूप से आपको सामने वाली टीम के खिलाफ मुश्किल होती है.”

Gautam Gambhir की कोचिंग में टीम इंडिया ने टेस्ट में किया है खराब प्रदर्शन

भारतीय टीम के कोच जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बने हैं, टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. भारतीय टीम ने गौतम गंभीर की कोचिंग में अब तक 19 मैच जीते हैं. इस दौरान भारतीय टीम को 7 मैचों में जीत मिली है, जबकि 10 मैचों में टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं 2 मैच ड्रा रहा है.

Matches Won Lost Draw Win%
19 7 10 2 41.17

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम अब तक 3 सीरीज गंवा चुकी है, वहीं 1 सीरीज ड्रा रहा है. भारत को इन 3 में से 2 सीरीज अपने घर में गंवाना पड़ा है, वहीं 1 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में हारना पड़ा, जबकि इस सीरीज को टीम इंडिया पिछले 10 सालों से लगातार ऑस्ट्रेलिया में जाकर जीत रही थी.

ALSO READ: भारत के वनडे सीरीज जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के टीम मालिक पार्थ जिंदल पर भड़के गौतम गंभीर, सरेआम सुनाई खरी खोटी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...