Kuldeep Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज तीसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया, पहला विकेट 1 रनों पर ही मिल गया, लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के लिए टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) और क्विंटन डी कॉक ने शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की.
हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की, खासकर प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार गेंदबाजी की. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और कुलदीप यादव ने 4-4 विकेट झटका और साउथ अफ्रीका को 270 रनों पर ही आलआउट कर दिया.
Kuldeep Yadav को 2 बार रोहित शर्मा ने DRS लेने से रोका
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जब अपने स्पेल का 9वां ओवर कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने 2 बार DRS लेने की कोशिस की, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दोनों बार उन्हें मना कर दिया. अब कुलदीप यादव ने इनिंग ब्रेक के दौरान खुद इसका खुलासा किया कि रोहित शर्मा उन्हें DRS लेने से क्यों मना कर देते हैं.
कुलदीप यादव(Kuldeep Yadav) के साथ अक्सर देखा गया है कि वो कोई भी कप्तान हो उसे DRS के लिए मना लेते हैं और अक्सर DRS गंवा बैठते हैं, लेकिन आज रोहित शर्मा ने ऐसा नही होने दिया. इस पर बात करते हुए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा कि
“मैं इस मामले में काफी खराब हूं. वह (रोहित) मेरी टांग खींचते रहते हैं. जब भी मैं बॉलिंग करता हूं तो कोशिश रहती है कि हर गेंद को पैड पर मारा जाए. अगर इसमें सफलता मिलती है तो मुझे लगता है कि हर गेंद पर विकेट है. जब आपके पास पूर्व कप्तान और केएल रहते हैं तब एक गेंदबाज के तौर पर लगता है कि हर नॉटआउट फैसला आउट ही है. आपको मार्गदर्शन के लिए ऐसे सीनियर चाहिए होते हैं.”
🗣️ You need to have those people around to guide you to calm down 👌
🎥 Hear from Kuldeep Yadav as he talks about his fun on-field banter with Rohit Sharma during DRS calls 😄#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | @imkuldeep18 pic.twitter.com/D8QcXOd9C2
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
कुलदीप यादव ने आज किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव उस समय भारत को सफलता दिलाते हैं, जब टीम इंडिया को विकेट की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. आज भी उन्होंने 4 सफलता दिलाकर अपने कप्तान को ये मैच जीतने का मौका दिया है. कुलदीप यादव ने आज 10 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
वहीं आज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बेहद अच्छी गेंदबाजी की, पहले 2 ओवरों में 27 रन देने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार वापसी की और अपना स्पेल खत्म करने तक 9.5 ओवरों में 66 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया.
ALSO READ: बीसीसीआई प्रेसिडेंट रहे सौरव गांगुली ने बताया विश्व कप 2027 में कौन होना चाहिए भारतीय टीम का कप्तान
