Posted inक्रिकेट, न्यूज

वैभव सूर्यवंशी का नहीं है कोई तोड़, बिहार के लाल ने फिर की चौके छक्के की बरसात 25 गेंदों में तहस नहस हुआ विरोधी खेमा

Vaibhav Suryavanshi against GOA SMAT 2025
वैभव सूर्यवंशी का नहीं है कोई तोड़, बिहार के लाल ने फिर की चौके छक्के की बरसात 25 गेंदों में तहस नहस हुआ विरोधी खेमा

Vaibhav Suryavanshi: भारत में इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) खेली जा रही है, इस दौरान भारत के सबसे घातक खिलाड़ियों में शुमार हो चुके वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का बल्ला जमकर बोल रहा है. वैभव सूर्यवंशी ने अभी हाल ही में महाराष्ट्र के खिलाड़ी शतकीय पारी खेली थी और अब एक बार फिर उनका बल्ला जमकर गरजा है.

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अब गोवा के खिलाफ भी उसी अंदाज में गोवा के खिलाफ भी विस्फोटक पारी खेली है और सिर्फ 25 गेंदों में 46 रनों की तूफानी पारी खेली है और एक बार फिर खुद को टी20 का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज साबित किया है.

Vaibhav Suryavanshi ने खेली तूफानी पारी

गोवा और बिहार के बीच खेले गए इस मैच में गोवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बिहार के लिए वैभव सूर्यवंशी और साकिबुल गनी ने पारी की शुरुआत किया. इस दौरान दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवरो में 59 रन बिहार की टीम के लिए जोड़े. इस दौरान साकिबुल गनी सिर्फ 19 रन बनाकर चलते बने.

वहीं वैभव सूर्यवंशी ने इस दौरान 1 छोर पकड़े रखा और तेजी से रन बनाना जारी रखा. वैभव सूर्यवंशी ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले.

इस साल कमाल के फॉर्म में हैं Vaibhav Suryavanshi

भारत के पास इस समय 2 टी20 बल्लेबाज ऐसे मौजूद हैं, जो शानदार फॉर्म में हैं. भारत के लिए इस समय तक इन दोनों बल्लेबाजो ने 3-3 शतक टी20 फ़ॉर्मेट में लगाया है. अभी हाल ही में वैभव सूर्यवंशी ने इंडिया ए के लिए राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में शानदार शतक जड़ा था. वहीं हाल ही में महाराष्ट्र के खिलाफ भी उनके बल्ले से इस फ़ॉर्मेट में शतक निकला है. इसके अलावा आईपीएल में भी उन्होंने शतक लगाया था.

वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव सूर्यवंशी के इस तरह का प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया में जगह दिलाने के लिए काफी है, लेकिन उनकी उम्र इस रास्ते में उनका रोड़ा बन रही है. हालांकि इस साल आईपीएल के बाद वो टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के लिए तैयार होंगे.

ALSO READ: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भी नही मिला मौका तो भड़के मोहम्मद शमी ने सरेआम जड़ा अजित अगरकर को तमाचा

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...