Posted inक्रिकेट, न्यूज

कॉर्बिन बॉस ने जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल, बताया दुनिया की सबसे मजबूत टीम इंडिया को क्यों करना पड़ा हार का सामना

Corbin Bosch post match IND vs SA
कॉर्बिन बॉस ने जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल, बताया दुनिया की सबसे मजबूत टीम इंडिया को क्यों करना पड़ा हार का सामना

Corbin Bosch: रायपुर में खेले गये दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने ओंस का भरपूर फायदा उठाया और भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थे, इस दौरान भारत की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के बल्ले से शानदार शतक निकला था.

वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने एडेन मार्करम (Aiden Markram) के शतक और मैथ्यू ब्रीट्ज़के एवं डेवाल्ड ब्रेविस के अर्द्धशतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने इस लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. इस जीत को अंत में कॉर्बिन बॉस (Corbin Bosch) और केशव महाराज (Keshav Maharaj) की जोड़ी ने अंजाम दिया.

Corbin Bosch ने बताई क्या थी केशव महाराज के साथ रणनीति

साउथ अफ्रीका के स्टार आलराउंडर कॉर्बिन बॉस (Corbin Bosch) ने मैच के बाद बात करते हुए बताया कि 2 खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद उनकी और केशव महाराज की क्या बातचीत हुई थी. कॉर्बिन बॉस ने कहा कि

“मैंने केश से कहा, चलो तेज दौड़ते हैं. हमें अभी भी एक गेंद पर एक रन से भी कम की ज़रूरत है. मैंने केश से कहा, चलो शांत और संयमित रहें, तेजी से दौड़ें, और हम रन बना पाएँगे. इस टीम में हमेशा से यह विश्वास रहा है कि हम किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं. आज रात बस यही दिखा कि जब खेल पूरी तरह से तैयार हो, तो हम अविश्वसनीय चीज़ें कर सकते हैं. शीर्ष क्रम के खिलाड़ियों ने इस खेल को खूबसूरती से तैयार किया ताकि हम इसे अंत तक जीत सकें.”

Corbin Bosch ने किया भारतीय गेंदबाजों की तारीफ़

ओंस की वजह से बल्लेबाजी करना दूसरी पारी में आसान था, जबकि गेंदबाजी मुश्किल थी, इस पर भारतीय टीम की तारीफ़ करते हुए कॉर्बिन बॉस (Corbin Bosch) ने कहा कि

“इस पर गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल था. ज़ाहिर है, यह मेरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन नहीं था, लेकिन ओस ने निश्चित रूप से एक भूमिका निभाई. गेंद काफ़ी अच्छी तरह से आने लगी. जब आउटफील्ड अच्छी और सूखी थी, तब यह काफ़ी चिपचिपी थी, लेकिन जैसे ही गेंद थोड़ी गीली हुई, यह थोड़ी मुश्किल हो गई. ज़ाहिर है, इससे हमारे लिए रन बनाना थोड़ा आसान हो गया.”

वहीं दोनों चोटिल खिलाड़ियों को लेकर कॉर्बिन बॉस (Corbin Bosch) ने कहा कि

“मुझे पूरा विश्वास था कि ज़रूरत पड़ने पर नंद्रे ज़रूर आएंगे. मैंने केश से बस इतना कहा, चलो शांत और संयमित रहें और एक-एक गेंद, एक-एक रन लें, और हम जीत हासिल कर लेंगे.”

वहीं आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने को लेकर कॉर्बिन बॉस ने कहा कि

“यही मेरा काम है. ओपनिंग करने के बजाय आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करना बहुत आसान है, लेकिन मैं इसे स्वीकार करूँगा. टीम के लिए योगदान देने के लिए मैं जो भी कर सकता हूँ, मैं खुशी-खुशी करूँगा.”

ALSO READ: हार के बाद भड़के कप्तान KL Rahul, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, कोहली को नजरअंदाज कर ऋतुराज की शतक की तारीफ

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...