Posted inक्रिकेट, न्यूज

रायपुर में मचा त्राहिमाम, मैदान में आया विराट बवंडर, वनडे में ठोका 53वां शतक, दुनिया के लिए खड़ा किया अटूट रिकॉर्ड

रायपुर में मचा त्राहिमाम, मैदान में आया विराट बवंडर, वनडे में ठोका 53वां शतक, दुनिया के लिए खड़ा किया अटूट रिकॉर्ड
रायपुर में मचा त्राहिमाम, मैदान में आया विराट बवंडर, वनडे में ठोका 53वां शतक, दुनिया के लिए खड़ा किया अटूट रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम एक बार फिर टॉस हार गयी और पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन भारतीय टीम भी इस बार मजबूती के साथ उतरी. भारतीय टीम का पहला वनडे मैच में जीत के बाद दूसरे मैच की शुरुआत रायपुर में हुई. हालाँकि इस बार पहले मैच की तरह रोहित का बल्ला कुछ खास नहीं कर सकी. लेकिन उनके आउट होते ही विराट कोहली ने कमान संभाली भारतीय टीम का पारी आगे बढ़ाया. रोहित के आउट होने के बाद यशस्वी और विराट ने साझेदारी की. हालाँकि यशस्वी ने एक बार फिर निराश किया और महज 38 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए.

रायपुर में मचा त्राहिमाम, मैदान में आया विराट बवंडर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के तरफ विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर जबरदस्त चला. रांची में 135 रन की पारी के बाद अब रायपुर में एक बार फिर शतक ठोक दिया. अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली ने बैक टू बैक दूसरा शतक ठोकते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिया वह कल भी किंग थे आज भी किंग है और रहेंगे भी. विराट ने जिस तरह से लगतार शतक ठोका है रायपुर के मैदान में उन्होंने त्राहिमाम मचा दिया है. यह कोहली का विराट बवंडर है जिसको अफ़्रीकी गेंदबाज नहीं रोक सके. और उन्होंने दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बना दिया.

खड़ा कर दिया दुनिया के लिए अटूट रिकॉर्ड

विराट कोहली ने रिकॉर्ड ही बल्कि अटूट रिकॉर्ड बना रहे है उन्होंने अपने करियर का 53वां वनडे शतक और 84वां इंटरनेशनल शतक ठोका है. उनके वनडे शतक का ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसके बाद यह अटूट सा लग रहा है. इस मैच में कोहली ने 93 गेंदों में 102 रन बनाये.

बात दें, इस मैच में भारतीय टीम ने 50 ओवर में 358 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया है. इसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने का शतक और केएल राहुल ने भी ६६ रन की तेज तरार पारी खेली.

ALSO READ:W W W W W शार्दुल ठाकुर ने IPL 2026 ऑक्शन से पहले दिखाया अपना रौद्र रूप, 18 गेंदों में विरोधी खेमे को किया तहस नहस

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...