साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को हार मिली. और हाल के प्रदर्शन की बात करे तो इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हारा और इंग्लैंड में सीरीज में बराबरी किया. वही घर पर साउथ अफ्रीका से पहले न्यूजीलैंड ने आराम से भारत का क्लीन स्वीप किया था. अब भारत का अगला टेस्ट मुकाबला कब होगा. फैंस को इतंजार होगा. टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब है भारत को कही न कही स्पिन के खलाफ बल्लेबाजी मुश्किल होती जा रही है. ऐसे में अब अगला टेस्ट मैच भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. हालाँकि अब रेड बॉल क्रिकेट में भारत का अगला मैच में बहुत लम्बा समय बचा है. भारत-अफगानिस्तान में केवल 1 टेस्ट बचा है.
केएल राहुल-साईं सुदर्शन बाहर
अफगानिस्तान भारत के खिलाफ जो टेस्ट खेलेगी वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाहर होगी. ऐसे में भारतीय टीम अभी भी ट्रांजिट के समय से गुजर रहा है. इसलिए भारतीय टीम का टेस्ट मैच में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है और कुछ युवा खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. वही कुछ खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है. केएल राहुल इसमें से एक नाम है जो आराम कर सकते हैं. वही साईं सुदर्शन जिनको बराबर टीम में मौका मिला है लेकिन अपने साप को साबित नहीं कर सके है. उन्हें भी बाहर किया जा सकता है.
रिंकू सिंह-मुकेश कुमार को मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम युवा खिलाड़ी को मौका दे सकती है. जो रणजी में बेहतरीन कर रहे है. इसमें एक नाम रिंकू सिंह है रिंकू सिंह ने हाल ही में रेड बॉल क्रिकेट में बैक टू बैक शतक ठोका है. उन्होंने 247 गेंद खेलकर 176 रन बनाया था उससे पहले रणजी में ही उन्होंने 165 नाबाद खेला था. उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी शानदार है और अब 9 शतक भी ठोक चुके है. और अब तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट में बेहतरीन ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है.
अफगानिस्तान टेस्ट के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम संभावित
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह
