Posted inक्रिकेट, न्यूज

0-2 से सीरीज हारने के बाद भड़के रविचंद्रन अश्विन, इस खिलाड़ी को दिया टीम इंडिया छोड़ने का सलाह

Ravichandran Ashwin on Team India
0-2 से सीरीज हारने के बाद भड़के रविचंद्रन अश्विन, इस खिलाड़ी को दिया टीम इंडिया छोड़ने का सलाह

Ravichandran Ashwin: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) को कोलकाता में साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से शिकस्त दी, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने भारत को 408 रनों से हराया और सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. भारतीय टीम को 25 सालों बाद अपने घर में साउथ अफ्रीका के सामने क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है.

भारत की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का गुस्सा टीम इंडिया पर फूटा है और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से कड़ा सवाल पूछा है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए ऐसी बात कह दी है, जो शायद ही किसी खिलाड़ी को पसंद आए.

Ravichandran Ashwin ने बोल दी ये बड़ी बात

साउथ अफ्रीका के सामने सीरीज हार के बाद भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस हार को लेकर बात की. रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि

 “2012 में इंग्लैंड से हारने के बाद मैंने खुद से कहा था कि अगर हम फिर कभी घरेलू सीरीज हारे, तो मैं रिटायर हो जाऊंगा. न्यूजीलैंड सीरीज हार मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था. उसी ने मुझे तोड़ दिया और मैं आज घर पर बैठा हूँ.”

गौरतलब है कि 2012 में इंग्लैंड ने भारत का सूपड़ा साफ किया था और उस समय रविचंद्रन अश्विन युवा खिलाड़ी थे, लेकिन इस खिलाड़ी ने उस समय ही फैसला किया था कि अब अगर टीम इंडिया उनके रहते हुए किसी सीरीज में हारती है, तो वो संन्यास ले लेंगे और इसी वजह से न्यूजीलैंड के सामने मिली हार के बाद उन्होंने ऐसा फैसल किया था.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था और बीच सीरीज से वापस भारत लौट आए थे.

अब उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर तंज कसते हुए कहा कि

“मैं उम्मीद करता हूं कि इस सीरीज के बाद खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा ही होगा और वे खुद में बदलाव लाएंगे.”

रोहित और गंभीर के समझाने के बाद अश्विन ने लिया था संन्यास

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा कि कई लोगों ने उन्हें समझाया कि वो अभी संन्यास न लें, उनके अंदर काफी क्रिकेट बचा हुआ है. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से वो टूट गए थे. अश्विन ने कहा कि

“किसी ने मुझसे नहीं कहा कि टीम छोड़ दूं. उल्टा 2-3 लोगों ने मुझे रिटायरमेंट न लेने की सलाह दी थी. वे चाहते थे कि मैं और खेलूं.”

रविचंद्रन अश्विन ने उस समय कप्तान रहे रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर का नाम लेते हुए कहा कि

 “रिटायरमेंट एक पर्सनल फैसला होता है. ये फैसले दूसरे लोग नहीं लेते, खुद ही लेने पड़ते हैं.”

ALSO READ: 6 4 4 4 4 4…लखनऊ में संजू सैमसन ने मचाया कोहराम, 177 रन की रिकॉर्ड साझेदारी, ताबड़-तोड़ ठोका तूफानी अर्धशतक

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...