Ravindra Jadeja: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 30 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम (Team India) हार के कगार पर खड़ी है. 90 रनों पर ही टीम इंडिया अपने 5 विकेट गंवा चुकी है. अब टीम इंडिया को ये मैच ड्रा कराने के लिए आज पुरे दिन 4 बजे तक बिना आलआउट हुए बल्लेबाजी करनी होगी.
इसी बीच दूसरी पारी में सबसे ज्यादा प्रभावी रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ दूसरा टेस्ट हारने को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद वो सवालों के घेरे में हैं कि ऐसा उन्होंने क्यों कहा है.
Ravindra Jadeja ने कहा साउथ अफ्रीका से हारने का नही होगा कोई नुकसान
भारतीय टीम अब ये टेस्ट मैच नही जीत सकती है, लेकिन अभी भी टीम इंडिया के पास मैच को ड्रा कराने का मौका है. इसे लेकर रविंद्र जडेजा ने कहा कि
“यदि भारत आखिरी दिन बिना जल्द विकेट गंवाए पूरे दिन बल्लेबाजी करने में सफल रहता है, तो यह टीम के लिए जीत के बराबर होगा.”
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर हम ये मैच हार भी जाते हैं, तो अगले सीरीज पर इसका कोई असर नही होगा. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा कि
“साउथ अफ्रीका से सीरीज में हार का अगले साल अगस्त में श्रीलंका में भारत के अगले टेस्ट मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा.”
वहीं उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि
“इसका अगली सीरीज पर कोई असर पड़ेगा. लेकिन, एक क्रिकेटर के तौर पर कोई भी सीरीज हारना नहीं चाहता, खासकर भारत में. उम्मीद है कि हम कल अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे.”
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि टीम इंडिया अभी भी इस मैच को ड्रा करा सकती है. उन्होंने कहा कि
“हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और खेल को सत्र दर सत्र आगे बढ़ाना होगा. अगर पहले सत्र में हम विकेट नहीं खोते हैं तो दबाव गेंदबाजों पर आएगा. अगर हम पूरा दिन निकाल लेते हैं तो यह हमारे लिए विन-विन सिचुएशन होगी. पूरा दिन खेलना हमारे लिए जीत जितना ही मायने रखेगा.”
भारतीय टीम को क्यों करना पड़ रहा है हार का सामना
2019 तक भारतीय टीम एक मजबूत टीम थी, लेकिन अचानक से ऐसा क्या हुआ जो टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है. साउथ अफ्रीका की टीम जब 2019 में भारत दौरे पर आई थी, तो टीम इंडिया ने 2 मैचों में जीत हासिल की थी, जबकि इस बार टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके बारे में बात करते हुए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा कि
“इस बार भी साउथ अफ्रीका की टीम लगभग वैसी ही है और उनके खेल में ज्यादा बदलाव नहीं है. फर्क सिर्फ टॉस का है. 2019 में भारत ने सभी तीनों टॉस जीते थे, जबकि इस बार दोनों टॉस साउथ अफ्रीका के पक्ष में गए.”
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आगे कहा कि
“2019 और अब की टीम में उन्हें कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखता. क्रिकेट में सब टाइमिंग का खेल है और यह टॉस से शुरू होता है. अगर हम टॉस जीतते तो हालात हमारे लिए बेहतर होते. अब हमें दिन पांच पर अच्छा खेल दिखाना होगा और अपने डिफेंस पर भरोसा रखना होगा. गुवाहाटी टेस्ट के आखिरी दिन भारत के सामने चुनौती बेहद बड़ी है, लेकिन टीम मैच बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी.”
