Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs SA: चौथे दिन ना बैटिंग चली ना बोलिंग, ऋषभ पंत नहीं बल्कि भारत के नए वनडे कप्तान बने सबसे बड़े विलेन

IND vs SA: चौथे दिन ना बैटिंग चली ना बोलिंग, ऋषभ पंत नहीं बल्कि भारत के नए वनडे कप्तान बने सबसे बड़े विलेन
IND vs SA: चौथे दिन ना बैटिंग चली ना बोलिंग, ऋषभ पंत नहीं बल्कि भारत के नए वनडे कप्तान बने सबसे बड़े विलेन

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ भारत में जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखा है. पहले टेस्ट हराने के बाद दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भी जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखा है. और भारत को हार के कागर पर लाकर खड़ा कर दिया है. IND vs SA के तीसरे दिन किसी तरह ड्रा के बारे में सोच रहे थे लेकिन अब यहां जीत तो नहीं बल्कि ड्रा भी कराना मुश्किल हो गया है. IND vs SA का चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. और भारतीय टीम चौथे दिन खत्म होते ही 2 विकेट गंवा बैठे है. 27 रन पर 2 विकेट भारत के गिर चुके हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे दिन भारत के नए वनडे कप्तान बने विलेन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) अब भारत हार के कगार पर आ चुका है. भारत को जीत के लिए पांचवे दिन में 522 रन का लक्ष्य हासिल करना है तो वहो साउथ अफ्रीका को (IND vs SA) जीत के लिए भारत के 8 विकेट हासिल करने है. लेकिन भारत के लिए सबसे बड़ी उसिबत खुद टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान बन चुके है. सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी केएल राहुल जिन्हें वनडे कप्तान बनया गया है. वही आउट हो कर चले गए है.

केएल राहुल ही अनुभवी बल्लेबाज और विकेट रोककर खेल सकते थे लेकिन वह जल्दी ही आउट हो कर चले गए. केएल राहुल 22 गेंद खेले जिसमे 6 रन बनाकर आउट हुए. इस सीरीज में केएल का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. वह भारत के टॉप आर्डर बल्लेबाज है उनसे उम्मीद ज्यादा होती है लेकिन IND vs SA इस सीरीज के बाद अब औंका औसत 36 के नीचे चला गया है.

पांचवे दिन भारत को कैसे मिलेगी जीत

आज भारत जब बल्लेबाजी करने आई तो पहले यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद केएल राहुल भी चलते बने. दोनों भारत की सलामी जोड़ी को वापस जाने के बाद साई सुदर्शन तीसरे नंबर बल्लेबाजी के लिए आए और 25 गेंद में दो रन बनाकर नाबाद हैं. उधर कुलदीप यादव को नंबर पांच पर भेज दिया गया, वो भी 22 गेद खेलकर 4 रन बनाकर अभी खेल रहे हैं.

ALSO READ:टीम इंडिया के टेस्ट हारने के बाद गौतम गंभीर पर भड़का क्रिकेट बोर्ड, कोच पद की दौड़ से किया बाहर, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...