Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs SA टेस्ट सीरीज हारते ही खत्म हो जायेगा इन 3 खिलाड़ियों का टेस्ट करियर! गंभीर की बदौलत टीम पर बने हैं बोझ

IND vs SA
IND vs SA

IND vs SA भारतीय टेस्ट टीम का प्रदर्शन अचानक से गिरता हुआ नजर आ रहा है. पहली बार इतिहास में भारत अपने धरती पर न्यूजीलैंड से क्लीनस्वीप हुआ. विदेश की धरती पर छोड़ो भारत इस समय अपने ही धरती पर क्लीन स्वीप का सामना कर रहा है. भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज (IND vs SA) में भारतीय टीम 0-1 से पिछड़ने के बाद अब दूसरा टेस्ट भी हार के करीब है. ऐसे में अगर किसी तरह से हार को टाल कर ड्रा भी करा लेती है भारतीय टीम तो सीरीज हाथ से जाना तय है.

इस तरह गिरते प्रदर्शन का सबसे बड़ा आरोप टीम मैनेजमेंट पर लग रहा है. जाहिर सी बात है कोच गौतम गंभीर पर भी सवाल उठाये  जा रहे है.

IND vs SA टेस्ट हारते ही खत होगा इन 3 खिलाड़ियों का टेस्ट करियर!

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया नई टीम अभी तैयार हो रही है. लेकिन हार का सिलसिला नहीं रुक रहा है टेस्ट में भारत का प्रदर्शन इस समय सवालों के कटघरे में है जहाँ बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी भी काम नहीं आ रही है. लेकिन इस बीच कुछ खिलाड़ी के करियर पर संकट मंडराने लगे है. जिसमें पहला नाम साईं सुदर्शन का है जिनको लगतार टेस्ट सीरीज (IND vs SA) में मौका दिया जा रहा है. लेकिन प्रदर्शन के नाम पर चयनकर्ता को निराश किये है.

साईं सुदर्शन को कमजोर आक्रमण वाली वेस्टइंडीज की टीम के खलाफ भी कुछ नहीं कर सके थे और फ्लॉप हुआ थे उससे पहले उनके 4 टेस्ट मैच में केवल 21 के औसत से रन बनाया है. मात्र एक अर्धशतक जड़े और उसके वेस्टइंडीज के खिलाफ भी कुछ नहीं कर सके और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वह टीम के लिए बोझ बन गए है. ऐसे में उनको सफ़ेद जर्सी पहनने का मौका शायद ही मिले.

ये 2 खिलाड़ी भी बने हैं टीम पर बोझ

टीम इंडिया में इस समय 3 विकेटकीपर खेल रहे है केएल राहुल पंत के बाद अब ध्रुव जुरेल को भी लगातार मौका दिया जा रहा है. ध्रुव को स्पेशल बैट्समेन के तौर पर खिलाया जा रहा है लेकिन बल्ले से रन बन नहीं निकल रहे है. ध्रुव जुरेल लगतार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है ऐसे में वह बतौर बैट्समेन खेल नहीं सकते है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शून्य पर आउट हुए है. वही तीसरे खिलाड़ी अक्षर पटेल है जिनको मौका मिलना मुश्किल है जडेजा और वाशिंगटन बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है.

ALSO READ:गौतम गंभीर और अजित अगरकर पर भड़का ये भारतीय खिलाड़ी, मोहम्मद शमी को मौका न देने पर लगाई फटकार, कहा “देश की टीम है घर की नही जो…

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...