ICC टी20 विश्वकप 2026 में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होगी. दोनों टीम का अभी हालिया में एशिया कप में 3 बार भिड़ंत हुई थी और भारतीय टीम जीत भी हासिल की. अब एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच ICC टी20 विश्वकप 2026 में भिड़ंत होनी है. जिसकी तारीख फाइनल हो चुकी है. बता दें, इस बार टी20 विश्वकप का आगाज 7 फरवरी से होगा जो 8 मार्च तक खेला जायेगा. भारत-श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी में यह टूर्नामेंट का आयोजन होगा. पाकिस्तान अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. आइये जानते है भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल.
भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल, यहां देखें कब कहा भिड़ेगी टीमें
ESPNcricinfo के अनुसार भारत और पाकिस्तान को यूएसए, नीदरलैंड्स और नामीबिया के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत अपना पहला लीग मुकाबला 7 फरवरी को मुंबई में यूएसए के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से भिड़ेगा, फिर पाकिस्तान से 15 फरवरी को मुकाबला होगा और आखिरी ग्रुप मैच 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा. ग्रुप स्टेज के दौरान हर दिन तीन मैच खेले जाएंगे. पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो या कैंडी में खेलेगा.
सुपर 8 मुकाबले में भारत इस मैदान में खेलेगा मुकाबला
अगर भारत अपने पूरा लीग मुकाबले जीत कर सुपर 8 में पहुंचता है तो सुपर 8 में 3 मुकाबले होंगे. तीन सुपर आठ मैच अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में भारत खेलेगा. आईसीसी ने कोलंबो या कोलकाता को दूसरे सेमीफाइनल वेन्यू के तौर पर शॉर्टलिस्ट किया है. वही दूसरे सेमीफाइनल का मुकाबला कोलकता या कोलम्बो में किया जायेगा. भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो उसका मैच मुंबई में होगा. फाइनल का मुकाबला अहमदाबाद और अगर पाकिस्तान पहुँचता है फाइनल तो यह कोलंबो में खेला जायेगा.
इन 20 टीमों ने किया टी20 विश्वकप के लिए क्वालीफाई
मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली अन्य 18 टीमें हैं: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और यूएई.
