Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), गिल, बुमराह, कुलदीप….

ICC T20 WORLD CUP 2026 TEAM INDIA BCCI
टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), गिल, बुमराह, कुलदीप....

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की शुरुआत 7 फरवरी को होगी, वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को अहमदाबाद में खेला जायेगा. भारतीय टीम (Team India) इससे पहले टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की विजेता रही थी. ऐसे में टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) का खिताब अपने नाम करने का मौका होगा. भारतीय टीम, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टीम इंडिया इस समय शानदार फॉर्म में है.

बीसीसीआई ने अभी तक आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए टीम इंडिया का ऐलान नही किया है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो टी20 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल की वापसी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथो में होगा. वहीं टीम की उप कप्तानी शुभमन गिल के हाथो में होगी. बीसीसीआई शुभमन गिल को अगले कप्तान के रूप में देख रही है, इसी वजह से टीम इंडिया में शुभमन गिल को लगातार टी20 टीम में मौका दिया जा रहा है.

वहीं हार्दिक पंड्या को भी टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. भारतीय टीम में इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम में बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है, वहीं शुभमन गिल को बतौर उपकप्तान मौका दिया जाना तय है. इसके साथ ही टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा को मौका मिलना तय है. इसके साथ ही टीम में बतौर आलराउंडर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

वहीं टीम इंडिया में बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में मौका मिलना तय है, क्योंकि ये टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है, ऐसे में स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी. आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

T20 World Cup 2026 के लिए सम्भावित टीम इंडिया

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.

ALSO READ: हार्दिक पंड्या को क्यों नही मिला अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में मौका, अब असली वजह आई सामने

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...