Posted inक्रिकेट, न्यूज

शमी, ईशान और ऋतुराज की वापसी, गिल-अय्यर बाहर, अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!

IND vs SA Team India South Africa Ajit Agarkar
शमी, ईशान और ऋतुराज की वापसी, गिल-अय्यर बाहर, अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) की मुसीबत उस समय बढ़ गई है, जब टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए हैं. शुभमन गिल का चोटिल होना भारत के लिए कई परेशानी खड़ी कर गया है. टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी नए कप्तान के चुनाव करने को लेकर है.

वहीं एक ओपनर की भी तलाश करनी होगी, इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के विकल्प की भी तलाश होगी. ऐसे में आइए जानते हैं भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज में किन 17 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.

केएल राहुल होंगे नए कप्तान, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह बाहर

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद उम्मीद है कि केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है. शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) में तीसरे वनडे के दौरान उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वो भी अगले 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे, जबकि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है, अब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से दोबारा भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.

इन खिलाड़ियों की होगी वनडे सीरीज के लिए Team India में वापसी

भारतीय टीम (Team India) में ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की लंबे समय बाद वापसी हो सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ टीम इंडिया ए के लिए तिलक वर्मा (Tilak Varma) के कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया. जिस समय भारतीय टीम रनों के लिए तरस रही थी, उस समय ईशान किशन ने तीसरे वनडे में अर्द्धशतक जड़ा था.

वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने दूसरे वनडे में 123 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि 3 मैचों की इस सीरीज में उनके बल्ले से 210 रन निकले थे. इन दोनों के हालिया प्रदर्शन को देखकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन्हें मौका दिया जा सकता है, तो चोट की वजह से बाहर रहे हार्दिक पंड्या की भी वापसी हो सकती है.

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के 3 मैचों में 20 विकेट झटककर फॉर्म वापसी का संकेत दिया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए 17 सदस्यीय सम्भावित Team India

रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, अक्षर पटेल, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़.

ALSO READ: शुभमन गिल की जगह नंबर 4 पर कौन करेगा भारत के लिए बल्लेबाजी? भारतीय कोच ने कहा “हमें पता है कि नंबर 4 पर…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...