Posted inक्रिकेट, न्यूज

बड़ी खबर: IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर चोट की वजह से हुए बाहर!

Shreyas Iyer Punjab Kings IPL 2026
बड़ी खबर: IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर चोट की वजह से हुए बाहर!

Shreyas Iyer: आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जो पंजाब किंग्स के कप्तान भी हैं, उनके चोट की वजह से आईपीएल के शुरुआती मैच मिस करने की उम्मीद है. श्रेयस अय्यर पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले चोटिल हो गए थे.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इसके बाद सिडनी में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें खून की उल्टियाँ हुई और उनकी चोट को गंभीर बताया गया. अब वो वापस भारत लौट आए हैं, लेकिन इस बीच एक और बुरी खबर सामने आ रही है. अब वो लंबे समय के लिए टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं.

श्रेयस अय्यर इतने महीने के लिए हुए क्रिकेट से बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे. श्रेयस अय्यर कैच लेने के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. जहां उन्हें खून की उल्टी होने लगी थी. इसके बाद उन्हें सिडनी अस्पताल में भर्ती कराया गया और ICU में उनका इलाज चला.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अब वापस लौट आए हैं, लेकिन उनके क्रिकेट के मैदान में वापसी में समय लगेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो वो साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नही होंगे, वहीं टी20 विश्व कप 2026 के लिए भी उपलब्ध नही रहेंगे. इसके साथ ही रिपोर्ट्स आ रही है कि वो आईपीएल के शुरुआती मैचों में टीम का हिस्सा नही होंगे.

 

श्रेयस अय्यर का चोटिल होना पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर

श्रेयस अय्यर, पंजाब किंग्स के आईपीएल 2025 में कप्तान थे. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 का फाइनल खेला था, लेकिन इस फाइनल मुकाबले में वो आरसीबी के खिलाफ जीत नहीं हासिल कर सके थे. फाइनल में पंजाब किंग्स को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

इससे पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना आईपीएल ख़िताब जीता था. ऐसे में श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी और कप्तान का आईपीएल 2026 के शुरुआती मैचों से बाहर होना पंजाब किंग्स के लिए बेहद बुरी खबर है.

ALSO READ: IND vs SA टेस्ट के बीच वनडे और टी20 टीम का हुआ ऐलान, 8 महीने बाद इस खिलाड़ी हुई वापसी, देखें पूरा स्क्वाड

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...