Jitesh Sharma: एशिया कप राइजिंग स्टार्स में सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद भारतीय टीम का सफ़र यही खत्म हुआ. सेमीफाइनल में बांग्लादेश के सामने इंडिया ए की टीम हर मामले में पीछे ही नजर आई. बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ आखिरी 2 ओवर में जमकर रन बटोरे और 194 रन बनाये. इसके बाद भारतीय टीम ने किसी तरह बराबरी भी कर ली. लेकिन सुपर ओवर में भारत बिना रन बनाये ही हार गया.
इस हार में भारतीय टीम का प्रदर्शन तो निराशाजनक रहा लेकिन कप्तानी में भी कई गलतियाँ देखने को मिली. सेमीफाइनल में हार के बाद भारत अब फाइनल का सपना टूट गया है. मैच में मिली हार के बाद कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने कुया कुछ कहा आइये जानते है.
Jitesh Sharma ने माना अपनी गलती, हार के बाद दिया यह बयान
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने इस हार के बाद अपना बयान दिया है. उन्होंने हार की वजह से खुद को भी माना साथ में यह भी खा यह हार नहीं यह सिख भी है. उन्होंने बात करते हुए कहा कि,
“क्रिकेट का अच्छा खेल, हमारे लिए अच्छी सीख, मैं सारी ज़िम्मेदारी लूँगा, एक सीनियर होने के नाते मुझे खेल खत्म करना चाहिए। यह सीखने के बारे में है, हारने के बारे में नहीं. आप कभी नहीं जानते, ये लोग किसी दिन भारत के लिए विश्व कप जीत सकते हैं. प्रतिभा के मामले में वे आसमान छू रहे हैं. यह सब सीखने और अनुभव के बारे में है. मेरा विकेट टर्निंग पॉइंट था. मुझे पता है कि इन परिस्थितियों को कैसे संभालना है. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. जिसने भी 19वां ओवर फेंका, उसका श्रेय उसे जाता है. सभी 20 ओवर हम नियंत्रण में थे, किसी को दोष मत दो.
Jitesh Sharma ने बताया क्यों सुपर ओवर ने वैभव सूर्यवंशी को नहीं उतारा
कप्तान जितेश (Jitesh Sharma) ने बताया क्यो सुपर ओवर में वैभव सूर्यवंशी को नहीं भेजा इस पर वह कहते है की वह पॉवर प्ले के खिलाड़ी है और मै, आशुतोष, रमनदीप पॉवर हीटर है. इस फैसले को टीम का फैसला बताया उन्होंने कहा कि,
“यह एक अच्छा खेल था, बस. वे पावरप्ले के उस्ताद हैं (वैभव और प्रियांश), लेकिन डेथ ओवरों में मैं, आशु और रमन ऐसे हैं जो अपनी इच्छा से हिट कर सकते हैं. इसलिए यह टीम का फैसला था और मेरा फैसला (सुपर ओवर के लिए लाइनअप).”
