एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए 4 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं. पहला सेमी फाइनल का मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. वही दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रात 8 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम इस मैच में टॉस के लिए उतरी और कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
बांग्लादेश का इस टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन रहा है और अपनी ग्रुप में टॉप पर खत्म किये है.वही भारत नंबर 2 पर रही है इस सेमीफाइनल से भारतीय टीम फाइनल में जगह बना ली है.
सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीता
भारत और बांग्लादेश के कप्तान टॉस के लिए उतरे और भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुन ली है. ओपनिंग के लिए वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य को ओपनर मौका दिया गया है, प्रियांश का यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है हर मैच में निराश किये है ऐसे में यह उम्मीद होगी सेमीफाइनल में उनका बल्ला चले. लेकिन वैभव पर एक बार फिर सबकी निगाहें रहेगी. वही नंबर 3 पर नमन धीर, चौथे नंबर पर जितेश शर्मा खुद कप्तान उतरेंगे. इसके बाद नेहाल वढेरा को मौका दिया गया है. प्लेइंग इलेवन में मिडिल आर्डर में नेहाल वढेरा, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह को मौका मिला है.
यहां देखें दोनों टीम की प्लेइंग XI
भारतीय टीम की प्लेइंग XI: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नमन धीर, नेहल वढेरा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, गुरजापनीत सिंह, सुयश शर्मा
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन:
हबीबुर रहमान सोहन, जिशान आलम, जवाद अबरार, अकबर अली (विकेटकीपर/कप्तान), महिदुल इस्लाम अंकोन, यासिर अली, एसएम महेरोब, अबू हैदर रोनी, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडोल
