भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) को 30 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, भारतीय टीम को इस दौरान कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए. भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच में सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी की.
वहीं अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच एक नई टीम का ऐलान हुआ है, जिसमे करुण नायर (Karun Nair) और देवदत्त पड्डीकल की भी एंट्री हुई है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम का ऐलान
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन इसी महीने से शुरू हो रहा है, जो 18 दिसंबर तक चलेगा. सभी राज्य अपने-अपने टीम का ऐलान कर रहे हैं. इसी बीच कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल की कप्तान में अपनी टीम का ऐलान किया है और इस टीम में करुण नायर के अलावा देवदत्त पड्डीकल (Devdutt Padikkal) की भी वापसी हुई है.
इन दोनों खिलाड़ियों की टीम इंडिया को सख्त जरूरत है. भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले टेस्ट मैच में स्पिन के खिलाफ बेहद खराब रहा है और अगर टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के सामने दूसरे टेस्ट में हर हाल में जीत हासिल करनी है, वर्ना सीरीज 0-2 से गंवा बैठेगी.
भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर नही है कोई अपडेट
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल पर अभी तक कोई अपडेट नही आया है. भारतीय कप्तान ने कोलकाता से गुवाहटी की उड़ान जरुर भरी है. हालांकि अभी तक जो रिपोर्ट्स आई है उसके हिसाब से अभी तक वो फिट नही हो सके हैं. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल अगर दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट नही हुए तो टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी.
भारतीय टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथो में होगी, वहीं शुभमन गिल के जगह पर साई सुदर्शन टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आने वाले हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक टीम
मयंक अग्रवाल (कप्तान), मैकनील नोरोन्हा, केएल श्रीजीत, करुण नायर, आर स्मरण, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, शिखर शेट्टी, वैसाख विजयकुमार, विद्वथ कावेरप्पा, विद्याधर पाटिल, श्रीवत्स आचार्य, शुभांग हेगड़े, प्रवीण दुबे, बीआर शरथ और देवदत्त पडिक्कल.
