Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) के लिए इस वनडे सीरीज से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के वनडे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए हैं और उनका वनडे सीरीज से बाहर रहना तय है. ऐसे में टीम इंडिया को इस सीरीज में एक नया कप्तान मिलने वाला है.
इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों की लंबे समय बाद भारतीय टीम (Team India) में वापसी होने वाली है. इन खिलाड़ियो में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम शामिल है.
ऋषभ पंत हो सकते हैं Team India के नए कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है. इसके साथ ही केएल राहुल भी कप्तानी के दावेदार हैं, इन दोनों खिलाड़ियों में से एक को टीम इंडिया की कमान और दूसरे को टीम इंडिया की उपकप्तानी दी जा सकती है. वहीं टीम में ऋषभ पंत के अलावा ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है.
ईशान किशन ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है, लेकिन काफी लंबे समय से वो टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं, लेकिन अब शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को श्रेयस अय्यर की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
जसप्रीत बुमराह को आराम, इन गेंदबाजों को टीम इंडिया में मौका
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, पिछले कुछ समय से वो काफी क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में वनडे से उन्हें आराम देकर टी20 सीरीज में उनकी वापसी कराई जा सकती है. ऐसे में भारतीय टीम मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के अलावा अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है.
मोहम्मद शमी को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से बाहर रखा जा रहा है. अब रणजी ट्रॉफी में शानदार वापसी करके उन्होंने टीम इंडिया का दावा ठोका है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे के लिए सम्भावित Team India
रोहित शर्मा, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, यशस्वी जायसवाल.
