राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 (Rising Stars Asia Cup 2025) में कल भारतीय टीम (Team India) का सामना ओमान की टीम से हुआ, दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो या मरो वाला रहा. भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ओमान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वसीम अली (Wasim Ali) के अर्द्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए.
भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को हर्ष दुबे (Harsh Dubey) के शानदार अर्द्धशतक और नमनधीर की विस्फोटक पारी के बदौलत मैच को अपने नाम किया और ओमान (Oman) को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब भारतीय टीम का सामना श्रीलंका या बांग्लादेश की टीम से होगा.
Rising Stars Asia Cup 2025 सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ेगा भारत
राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 (Rising Stars Asia Cup 2025) में ग्रुप बी की टीमें अपने सभी लीग मैच खेल चुकी हैं और इस ग्रुप से भारत और पाकिस्तान की टीम ने क्वालीफाई किया है. वहीं ओमान और यूएई की टीमों का सफर खत्म हो चूका है. वहीं ग्रुप ए की बात करें तो ग्रुप ए का समीकरण फंस गया है, जो आज के मैच के बाद साफ होगा.
ग्रुप बी से श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में से 2 टीमें क्वालीफाई करेंगी. इस ग्रुप का एक मुकाबला आज अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम के बीच खेला जाना है, इस मैच में अगर अफगानिस्तान की टीम जीत हासिल करती है, और उधर श्रीलंका बांग्लादेश की टीम से अपना मैच गंवा देती है, तो उसका सामना पाकिस्तान से होगा, जबकि बांग्लादेश का सामना भारतीय टीम से होगा.
Rising Stars Asia Cup 2025 फाइनल में हो सकता है भारत-पाकिस्तान का सामना
भारतीय टीम अगर सेमीफाइनल में विरोधी टीम को शिकस्त देने में सफल रही और दूसरी तरफ पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जीत हासिल की, तो ये दोनों ही देश एक बार फिर फाइनल में आमने-सामने होंगे. एशिया कप 2025 (Rising Stars Asia Cup 2025) का फाइनल मुकाबला 23 नवंबर को रात 8 बजे दोहा में होगा.
भारतीय टीम को लीग मैच में पाकिस्तान के सामने एकतरफा मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया पिछली हार का बदला पाकिस्तान की टीम से लेना चाहेगी. इस लीग मैच में अम्पायर्स ने भारत के खिलाफ कई गलत फैसले दिए जो भारत के लिए मुसीबत बने.
भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर शुरुआती 10 ओवर तक दबाव बना रखा था, लेकिन जैसे ही वैभव सूर्यवंशी आउट हुए पाकिस्तान की टीम भारत पर हावी हुई, इसके बाद टीम इंडिया दोबारा मैच में वापसी नही कर सकी और 14वें ओवर में ही पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त देकर मैच अपने नाम कर लिया. अब भारतीय कप्तान जितेश शर्मा और वैभव सूर्यवंशी के पास पाकिस्तान को फाइनल में शिकस्त देकर सीरीज पर कब्जा करने का मौका होगा.
