Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप से शुभमन गिल की छुट्टी, अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे वैभव सूर्यवंशी, कोच ने किया कन्फर्म!

vaibhav suryavanshi and abhishek sharma
टी20 विश्व कप से शुभमन गिल की छुट्टी, अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे वैभव सूर्यवंशी, कोच ने किया कन्फर्म!
News on WhatsAppJoin Now

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 (Rising Stars Asia Cup 2025) के पहले ही मैच में 42 गेंदों में 144 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर सभी को अपना दीवाना बना लिया है. वैभव सूर्यवंशी के इस पारी के बाद उनके भारतीय टीम के लिए खेलने की चर्चा तेज हो गई है. फैंस की डिमांड है कि उन्हें जल्द टी20 टीम में शामिल किया जाए और अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कराई जाए.

अगर इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 टीम में ओपनिंग करने का मौका मिला तो विरोधी टीम के लिए मुसीबत खड़ी होने वाली है. ये दोनों ही खिलाड़ी तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का स्ट्राइक रेट 189.51 का है. वहीं अभी तक वैभव सूर्यवंशी ने भारत के लिए डेब्यू तो नही किया है, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट भी 229.29 का है.

टी20 विश्व कप में भारत के लिए डेब्यू नही कर सकते Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को जल्द से जल्द टीम इंडिया में शामिल करने की मांग तेज हो गई है, लेकिन आईसीसी के नियम के अनुसार अभी वो भारतीय टीम के लिए डेब्यू नही कर सकते हैं. ICC ने कुछ वर्ष पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के लिए न्यूनतम उम्र 15 साल कर दी थी. ऐसे में बीसीसीआई चाहकर भी उन्हें अभी कुछ महीने तक डेब्यू का मौका नही दे सकती है.

वैभव सूर्यवंशी 27 मार्च तक 15 साल के हो जाएंगे, वहीं टी20 विश्व कप 206 का फाइनल 8 मार्च तक खत्म हो जाएगा, इसी वजह से वैभव सूर्यवंशी को इस विश्व कप में मौका मिलना मुश्किल है, लेकिन टी20 विश्व कप 2028 में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकता है और अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकता है.

Vaibhav Suryavanshi के कोच ने कही ये बात

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को आईसीसी के नियमो के अनुसार अप्रैल के बाद ही टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिल सकता है, लेकिन उनके कोच मनोज ओझा ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा था कि,

“मैंने पहले भी कहा है कि वैभव भारत की टी20 टीम में आएगा. उसने इस लक्ष्य की ओर पहला कदम उठा दिया है. उनका आक्रामक स्टाइल और जिस आत्मविश्वास से बैटिंग कर रहे हैं, वो तारीफ के काबिल है. यह मेरे लिए बतौर कोच एक सम्मान की बात है. वो अच्छी गेंद का सम्मान करते हैं और बुरी गेंद पर शॉट लगाना जानते हैं.”

ALSO READ: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी चुराना पाकिस्तान को पड़ा महंगा, LA ओलंपिक 2028 से भारत की वजह से बाहर हुआ पाकिस्तान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...