IND vs OMAN: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत का आगाज तो जीत के साथ शुरू हुई लेकिन पिछला मुकाबला पाकिस्तान से हारने के बाद अब भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट में मुसीबत बढ़ गयी है. दरअसल आखिरी लीग मुकाबला ओमान के खिलाफ खेला जाना है. यह मैच भारत के लिए करो या मरो का (IND vs OMAN) मुकाबला है. ओमान भी 2 पॉइंट के साथ इस मैचको जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कोशिश करेगा वही भारत को भी सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए यह मैच जीतना बेहद अहम है. दोनों देश के कप्तान टॉस के लिए उतरे और कप्तान जितेश ने टॉस जीत लिया.
IND vs OMAN में ओमान के खिलाफ टॉस जीतने पर भारत ने चुनी गेंदबाजी, टीम में किया एक बदलाव
भारत के कप्तान जितेश शर्मा ने IND vs OMAN मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है. जितेश ने टॉस के वक्त अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया. उन्होंने IND vs OMAN मैच में एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी के साथ ओपनर के लिए प्रियांश आर्य को मौका दिया है. बता दें, प्रियांश भारत के कमजोर कड़ी साबित हो रहे है लगतार 2 मैच में रन नहीं बना पाए है. वही नंबर 3 के लिए नमन धीर जिन्होंने बेहतरीन पिछले मैच में शॉट खेला था वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है. वही नंबर 4 पर खुद कप्तान जितेश शर्मा उतर सकते हैं. वही मिडिल आर्डर में नेहाल वढेरा, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है.
गेंदबाजी के लिए जितेश ने बड़ा बदलाव कर दिया है यश ठाकुर को बाहर कर विजयकुमार वैश्यक को मौका मिला है, गुर्जनप्रीत सिंह तेज गेंदबाज होंगे वही सुर्याश शर्मा और हर्ष दुबे स्पिन गेंदबाजी संभालेंगे
IND vs OMAN में यहां देखे दोनों टीम की प्लेइंग XI
भारत ए (प्लेइंग इलेवन): वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), नेहल वढेरा, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, गुरजापनीत सिंह, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैश्य
