Posted inक्रिकेट, न्यूज

WTC Points Table 2025-27: साउथ अफ्रीका से मिली हार से भारत को हुआ बड़ा नुकसान, WTC फाइनल खेलना मुश्किल!

ICC WTC Points Table 2025-27 after IND vs SA 1st Test
WTC Points Table 2025-27: साउथ अफ्रीका से मिली हार से भारत को हुआ बड़ा नुकसान, WTC फाइनल खेलना मुश्किल!

ICC WTC Points Table 2025-27 after IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला गया, जहां साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने स्पिन ट्रैक पर भारतीय टीम (Team India) को 30 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दोनों पारियों में सिर्फ 3 गेंद ही बल्लेबाजी की और टीम इंडिया के हार की वजह ये भी रही.

भारतीय टीम के इस हार का नुकसान अब उसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल (ICC WTC Points Table 2025-27) में इस हार के बाद काफी नुकसान हुआ है, टीम इंडिया के WTC फाइनल खेलने के लिए इन दोनों मैचों में जीत हासिल करना जरूरी था.

WTC Points Table 2025-27 में क्या है भारत की स्थिति

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के टेबल (WTC Points Table 2025-27 )की बात करें तो भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार का नुकसान तो हुआ है, लेकिन पोजीशन में कोई बदलाव नही हुआ है. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के सामने 30 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद टीम इंडिया अब 8 मैचों के बाद 52 पॉइंट्स और 61.90 के पीसीटी के साथ नंबर 3 पर है.

वहीं साउथ अफ्रीका की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 की विजेता रही है और उसने अब तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के चक्र में कुल 3 मैच ही खेले हैं, इस दौरान उन्हें 2 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 1 मैच में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में 24 पॉइंट्स और 50 की पीसीटी के साथ नंबर 5 पर है.

WTC Points Table 2025-27 के टॉप पर इन 2 टीमों का कब्जा

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के टेबल (WTC Points Table 2025-27) के टॉप पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का कब्जा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने इस चक्र में कुल 2 मैच खेले हैं और इन दोनों मैचों में जीत हासिल की है, जिसके बाद 36 पॉइंट्स और 100 की पीसीटी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 पर है.

वहीं पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) मौजूद है, श्रीलंका की टीम ने इस चक्र में अब तक 2 मैच खेले हैं, इस दौरान श्रीलंकाई टीम को 1 मैच में जीत हासिल हुई है, जबकि दूसरा मैच ड्रा रहा है, इसी वजह से श्रीलंका की टीम 16 पॉइंट्स और 66.67 के पीसीटी के साथ नंबर 2 पर मौजूद है.

ALSO READ: संजीव गोयनका पर केएल राहुल ने पहली बार निकाली भड़ास, SRH से 10 विकेट से हारने पर लगी थी फटकार, अब कहा “उनके जैसे लोगों को…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...