Rishabh Pant: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) काफी खराब स्थिति में नजर आ रही है. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के चोटिल होने के बाद टीम की कमान इस टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) संभाल रहे हैं, लेकिन जिस तरह की कप्तानी आज उन्होंने किया वो बेहद खराब रहा.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने तीसरे दिन की शुरुआत में 1 घंटे तक बेहद खराब कप्तानी का परिचय दिया और जब तक उन्हें समझ में आया तब तक बहुत देर हो चूका था और भारतीय टीम इस मैच से दूर जा चुकी थी.
Rishabh Pant की गलती बनी भारत के हार की वजह
भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आज तीसरे दिन की शुरुआत में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका दिया, जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम ने 30 रन अधिक बना लिया. साउथ अफ्रीका की टीम जब तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी तो साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) और गेंदबाज कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) बल्लेबाजी कर रहे थे.
तीसरे दिन जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो टेम्बा बावुमा के सिर्फ 29 रन थे, वहीं कॉर्बिन बॉश सिर्फ 1 रन बनाकर मैदान पर उतरे थे. हालांकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शुरुआत से दोनों छोर से स्पिनर लगा दिया गया, जबकि आज सुबह ही पिच पर रोलर चलाया गया था और पिच समतल थी, जो तेज गेंदबाजों की मददगार थी, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने स्पिनर्स लगाया.
इसका नतीजा ये रहा कि टेम्बा बावुमा ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया और कॉर्बिन बॉश ने 25 रन बना डाले. इसके बाद ऋषभ पंत को होश आया और पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लाया गया, जिन्होंने 25 रनों के निजी स्कोर पर कॉर्बिन बॉश को पवेलियन ई राह दिखाई, उसके बावजूद ऋषभ पंत एक छोर से स्पिनर्स को गेंदबाजी कराते रहे.
अंत में वो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लेकर गेंदबाजी पर आए और मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे ही ओवर में 2 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की पारी को खत्म कर दिया.
दूसरी पारी में संघर्ष कर रही है Rishabh Pant की टीम इंडिया
पहली पारी में टीम इंडिया को 30 रनों की बढ़त मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम ने 153 रन बनाए और भारत को जीतने के लिए 124 रनों का लक्ष्य मिला. भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरे.
यशस्वी जायसवाल तेजी से रन बनाने की देख रहे थे, लेकिन वो चौथी ही गेंद पर अपना विकेट बिना खाता खोले गंवा बैठे. इसके बाद तीसरे ओवर में दूसरे ओपनर केएल राहुल भी मार्को यांनसेन को ही अपना विकेट देकर चलते बने. केएल राहुल ने इस दौरान 6 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाया.
मौजूदा समय में भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) 5 और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) 4 रन बनाकर मैदान पर खड़े हैं. वहीं पहले से ही ये साफ है कि शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नही उतरेंगे.
ALSO READ: IPL 2026 के लिए CSK ने किया अपने कप्तान का ऐलान, धोनी की जगह इस भारतीय खिलाड़ी को बनाया अपना कप्तान
