दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) से पहले अपनी रिलीज लिस्ट जारी कर दी है. अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने कई चौकाने वाले फैसले किए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ‘टॉप गन’ उप कप्तान फॉफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) के अलावा ओपनर बल्लेबाज जैक फ्रेंजर-मैकगर्ग (Jake Fraser McGurk) को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले रिलीज करने का फैसला किया है.
जैक फ्रेंजर-मैकगर्ग की बात करें तो वो दिल्ली कैपिटल्स (Jake Fraser McGurk) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2026 से पहले रिलीज करने का फैसला किया है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में फ्रेंचाइजी ने जैक फ्रेंजर-मैकगर्ग को 9 करोड़ रूपये में आरटीएम का प्रयोग कर अपनी टीम में शामिल किया था.
आईपीएल 2025 में चोट से जूझने वाले टी नटराजन पर फ्रेंचाइजी को भरोसा
अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले टी नटराजन (T Natarajan) पर भरोसा बनाए रखा है. टी नटराजन का आईपीएल 2025 चोट से प्रभावित रहा था. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टी नटराजन को 10.75 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन वो सिर्फ 2 मैच ही खेल सके थे.
टी नटराजन ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए सिर्फ 2 मैच खेले और इस दौरान सिर्फ 1 मैच में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला, जहां 3 ओवर में उन्होंने 49 रन खर्च किया और कोई भी विकेट हासिल नही कर सके. आईपीएल 2025 में टी नटराजन की इकॉनमी 16.33 की रही.
टी नटराजन ने आईपीएल 2025 में इसके बाद चोटिल रहे और एक भी मैच नही खेला, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा बनाए रखा है और आईपीएल 2026 के लिए उन्हें रिटेन किया है. आईपीएल 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम टी नटराजन को 10.75 करोड़ की सैलरी देने वाली है.
Delhi Capitals ने इन 7 खिलाड़ियों को किया रिलीज
आईपीएल 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने कई चौकाने वाले फैसले लिए हैं, जो फैंस की समझ से परे है. फ्रेंचाइजी ने अपने दोनों ओपनर बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस और जैक फ्रेंजर-मैकगर्ग को रिलीज कर सबको चौका दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा डोनोवन फरेरा, सेदिकुल्लाह अटल, मनवंत कुमार, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे को भी रिलीज करने का फैसला किया है.
You’ll always be a part of our family. Keep roaring 🐯💙 pic.twitter.com/TiypZA0WKH
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 15, 2025
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किए खिलाड़ी:- फाफ डु प्लेसिस, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, डोनोवन फरेरा (ट्रेड मुंबई), सेदिकुल्लाह अटल, मनवंत कुमार, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन किए खिलाड़ी:- ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, करुण नायर, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, अजय मंडल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मुकेश कुमार, दुष्मंता चमीरा
पर्स बचा – 21.8 करोड़ रुपये
Your Tigers are ready to roar again in 2026 🐅❤️🔥 pic.twitter.com/bYpLYf0Ayz
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 15, 2025
