Posted inक्रिकेट, न्यूज

शुभमन गिल की चोट पर BCCI ने दिया अधिकारिक बयान, बताया कब तक होंगे फिट, क्या तीसरे दिन करेंगे बल्लेबाजी?

BCCI on Shubman Gill injury Update
शुभमन गिल की चोट पर BCCI ने दिया अधिकारिक बयान, बताया कब तक होंगे फिट, क्या तीसरे दिन करेंगे बल्लेबाजी?

Shubman Gill fintess reports BCCI: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) दूसरे दिन के खेल के अंत तक मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन उस समय झटका लगा जब नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए वाशिंगटन सुंदर 29 रन बनाकर आउट हुए और शुभमन गिल (Shubman Gill) बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए.

शुभमन गिल ने 2 गेंदे डिफेंड की और तीसरे गेंद पर उन्होंने शानदार चौका लगाया, लेकिन इस शॉट को खेलते ही उनके गर्दन में दर्द बढ़ गया और शुभमन गिल को मैदान से बाहर जाना पड़ा. शुभमन गिल (Shubman Gill) पुरे दिन मैदान में नही उतरे. अब बीसीसीआई ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और शुभमन गिल की चोट पर अपडेट दिया है.

Shubman Gill की चोट पर बीसीसीआई ने दिया ये अपडेट

शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाहर होने के बाद भारतीय फैंस अंत तक उनके बल्लेबाजी पर आने का इंतजार करते रहे. कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह तक ने बल्लेबाजी किया, लेकिन शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए नही आ सके और इसी वजह से सिर्फ 29 रनों की बढ़त के साथ भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी खेलने के लिए आमंत्रित किया.

साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) जब दूसरे पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो शुभमन गिल मैदान पर नही आए, उनकी जगह साई सुदर्शन बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए. वहीं भारतीय टीम की कप्तानी ऋषभ पंत को करते हुए देखा गया. तीसरे दिन भी शुभमन गिल का मैदान पर उतरना मुश्किल है. भारतीय टीम मैनेजमेंट एहतियात बरतते हुए उन्हें तीसरे दिन भी मैदान से बाहर रखने वाली है.

साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 93 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी है और अब टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की टीम के पास 63 रनों की बढ़त है. साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा और तेज गेंदबाज कोर्बिन बॉस बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया इन्हें 110 के पहले पवेलियन भेज सकती है. ऐसे में भारतीय टीम 100 से कम रनों के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी और शुभमन गिल (Shubman Gill) के बिना ही लक्ष्य को हासिल करना चाहेगी.

ऋषभ पंत ने की शानदार कप्तानी

दूसरे दिन शुभमन गिल (Shubman Gill) की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने किया. ऋषभ पंत ने इस दौरान स्पिनर्स की मदद से साउथ अफ्रीका की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. ऋषभ पंत ने जब देखा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विकेट नही मिल रहा है, तो उन्होंने तुरंत रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जोड़ी को गेंदबाजी अटैक पर लाने का फैसला किया.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 6 ओवर में 14 रन लुटाए, लेकिन उनके विकेट का खाता खाली रहा. वहीं अक्षर पटेल भी कुछ खास प्रभावित नही कर सके, अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 11 ओवर गेंदबाजी की और 30 रन देकर सिर्फ 1 विकेट हासिल कर सके. इसी वजह से ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी पर लगाया.

कुलदीप यादव ने जहां दूसरे दिन 5 ओवर में 12 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई वहीं 1 मेडेन ओवर डाला. वहीं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 13 ओवर में 3 मेडेन डालते हुए सिर्फ 29 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

ALSO READ: ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, मार्करम बरकरार, मिलर और रवि बिश्नोई बाहर, LSG ने इन 8 खिलाड़ियों को किया रिलीज

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...