LSG Retained List for IPL 2026: आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) की फ्रेंचाइजी अपनी कमर कस चुकी है. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) से पहले फ्रेंचाइजी ने अपने 8 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है, इस लिस्ट में किलर मिलर समेत कुल 8 खिलाड़ी शामिल हैं, वहीं रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को भी टीम ने इस बार रिलीज करने का फैसला किया है, तो दिग्वेश राठी को उनकी जगह रिटेन करने का फैसला एलएसजी की टीम मैनेजमेंट ने किया है.
लखनऊ सुपर जायंटस ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपना कप्तान बनाए रखा है, वहीं अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को दूसरी फ्रेंचाइजी से अपने खेमे में शामिल किया है. लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) की टीम 8 खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद भी काफी मजबूत नजर आ रही है.
लखनऊ सुपर जायंटस ने इन 8 खिलाड़ियों को किया रिलीज
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) की टीम बड़े बदलाव के मूड में है. लखनऊ सुपर जायंटस ने इसी वजह से अपने तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर को रिलीज कर पर्स बढ़ाया है. वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले संजीव गोयनका की लखनऊ सुपर जायंटस ने रवि बिश्नोई को 11 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था.
वहीं डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जायंटस ने मेगा ऑक्शन में 7.5 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन, एडेन मार्करम और मिचेल मार्श के आलावा मैथ्यू ब्रीटज्की जैसे खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है.
लखनऊ सुपर जायंटस ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले आर्यन जुयाल, डेविड मिलर, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप, रवि बिश्नोई, शमार जोसेफ को रिलीज कर दिया है.
Your returning Super Giants 🩵 pic.twitter.com/uAGmG14kjj
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) November 15, 2025
आईपीएल 2026 के लिए लखनऊ सुपर जायंटस की रिटेन लिस्ट
अब्दुल समद, आयुष बडोनी, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीटज्की, हिम्मद सिंह, ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मोहम्मद शमी (ट्रेड), मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह कोरिटेन
ट्रेड में इन खिलाड़ियों की LSG में वापसी तो ये हुए बाहर
लखनऊ सुपर जायंटस ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले अर्जुन तेंदुलकर के बदले आलराउंडर शार्दुल ठाकुर को रिलीज करने का फैसला किया है. इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने सनराइजर्स हैदराबाद से कैश डील के जरिए मोहम्मद शमी को अपनी टीम में आईपीएल 2026 के लिए शामिल किया है.
IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले LSG की टीम
बैटर्स और विकेटकीपर्स – ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, एडेन मार्करम.
ऑलराउंडर्स – मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, आयुष बडोनी, अर्शिन कुलकर्णी, अर्जुन तेंदुलकर.
स्पिनर्स – दिग्वेश राठी और एम सिद्धार्थ.
तेज गेंदबाज – मोहम्मद शमी, आवेश खान, मयंक यादव और विलियम ओ रुड़की.
उभरते हुए खिलाड़ी – प्रिंस यादव.
