भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में हो रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के लिए कप्तान गिल ने एक टॉस हार कर पहले गेंदबाजी करने उतरे. और साउथ अफ्रीका को पहले दिन ही भारतीय गेंदबाजो ने जबरदस्त गेंदबाजी कर 157 रन पर ऑलआउट कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन यशस्वी जायसवाल के रूप में झटका लगा. पिच को देखकर लग रहा था बल्लेबाजी मुश्किल होने वाली है हालाँकि आगे और विकेट नहीं गंवाए.
केएल राहुल वाशिंगटन क्रीज पर टिके रहे. दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे भारतीय टीम दोनों बल्लेअजो को जल्दी गंवा दिया. इस बीच सुन्दर का दिन का पहला विकेट के रूप में गिरा और गिल बल्लेबाजी के लिए आये लेकिन यहाँ भारत को बड़ा झटका लगा.
गिल हुए रिटायर्ड हर्ट, भारत को लगा झटका
जैसे ही कप्तान शुभमन गिल नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. पहली पारी में महज तीन गेंदों का सामना किया, लेकिन गर्दन में अचानक लगी ऐंठन के कारण फिजियो की मदद से पवेलियन लौट गए. उनके गर्दन में अकड़न देखने को मिली. इस बीच शुभमन गिल i चोट पर BCCI ने आधिकारिक बयान जारी कर दिया है. उनकी हालात पर बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, “शुभमन गिल की गर्दन में ऐंठन है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. आज उनके खेलने पर फैसला उनकी प्रगति के आधार पर लिया जाएगा.” ऐसे में अब साफ़ हो गया अब उनके खेलने पर संशय बना है और जल्दी ही इस पर फैसला लिया जायेगा.
मैदान में अब पंत निभाएंगे कप्तान
दोनों टीम का भिड़ंत का यह दूसरा दिन है ऐसे में आज से लेकर अगले 3 दिन तक मैदान में टीम की कप्तानी के लिए ऋषभ पंत मौजूद होंगे वह अभी टीम के उपकप्तान है. लेकिन गिल पर सबक नजरे बनी हुई है. उनका वापस लौटना बहुत जरुरी होगा. भारतीय टीम के कप्तान गिल ने अभी 3 गेंद का ही सामना किया है.
