आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को रिलीज करके सभी को चौंका दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रविंद्र जडेजा और सैम करन (Sam Curran) के बदले संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपनी टीम में शामिल किया है. रविंद्र जडेजा के चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज किए जाने के बाद फैंस काफी दुखी हैं.
अब चेन्नई सुपर किंग्स ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने बताया है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को रिलीज करने के पीछे फ्रेंचाइजी की क्या मजबूरी थी.
चेन्नई सुपर किंग्स ने मजबूरी में किया है Ravindra Jadeja को रिलीज
चेन्नई के फैंस महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा से काफी ज्यादा प्रेम करते हैं. ऐसे में जब चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके थलापति को रिलीज किया तो फैंस बेहद नाराज दिखे. ऐसे में अपने फैंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने मजबूरी में बताया कि आखिर क्यों उन्होंने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को रिलीज किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बयान में कहा कि
“किसी भी टीम के सफर में बदलाव कभी आसान नहीं होता. रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी को, जो एक दशक से भी ज्यादा समय से फ्रेंचाइजी का अभिन्न अंग रहे हैं और सैम कुरेन को टीम से बाहर करना टीम के इतिहास में हमारे द्वारा लिए गए सबसे मुश्किल फैसलों में से एक था. यह निर्णय जडेजा और कुरेन दोनों के साथ आपसी समझ से लिया गया. हम जडेजा के असाधारण योगदान और उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत के लिए बहुत आभारी हैं. हम जडेजा और कुरेन दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”
“Decision taken on mutual agreement with Jadeja and Curran.” – CSK MD Kasi Viswanathan speaks on the trade. #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/8HAZrdIBJP
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 15, 2025
रविंद्र जडेजा के बदले CSK ने RR से संजू सैमसन को किया ट्रेड
चेन्नई सुपर किंग्स को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के उत्तराधिकारी की जरूरत थी, जिसे फ्रेंचाइजी संजू सैमसन के रूप में पूरा करने को देख रही है. संजू सैमसन राजस्थान के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान राजस्थान रॉयल्स के लिए बढ़िया प्रदर्शन कर चुके हैं. महेंद्र सिंह धोनी अब अपने करियर के अंतिम दौर में हैं, ऐसे में चेन्नई की टीम अब संजू सैमसन को अपने साथ जोड़कर उन्हें धोनी की विरासत सौंपनी चाहती है.
वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आईपीएल 2025 में आलराउंडर खिलाड़ियों की कमी खली थी, ऐसे में फ्रेंचाइजी ने संजू सैमसन के बदले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया, वहीं इंग्लैंड के आलराउंडर सैम करन को भी अपनी टीम में शामिल कर अपनी टीम को मजबूती प्रदान की है.
