Shubman Gill retired hurt IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम मात्र 159 रन ही बना सकी. इसके बाद भारतीय टीम (Team India) बल्लेबाजी करने उतरी और टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ चुकी है.
भारतीय टीम पहले ही दिन बल्लेबाजी के लिए उतरी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) बल्लेबाजी के लिए उतरी, साइमन हार्मर (Simon Harmer) के खिलाफ दो गेंद पर डिफेंस करने के बाद शुभमन ने तीसरी गेंद पर एक करारा चौका जड़ा, लेकिन इसके बाद उनके गर्दन में खिंचाव आ गया.
Shubman Gill ने किया मैदान छोड़ने का फैसला
भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के गर्दन में खिंचाव आने की वजह से उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. कोलकाता की ये पिच गेंदबाजों की मददगार है, ऐसे में इस पिच पर शुभमन गिल का बल्लेबाजी करना बेहद जरूरी थी, लेकिन अब शुभमन गिल की हालात कैसी है अभी तक इस पर कोई अपडेट नही आया है.
शुभमन गिल ने जैसे ही चौका जड़ा उनके गर्दन में दर्द हुआ और उन्होंने तुरंत ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया. ड्रेसिंग रूम से फिजियो मैदान में आए और शुभमन गिल से बात की, इसके बाद शुभमन गिल को लेकर ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने का फैसला किया. भारतीय टीम के फिजियो अपने कप्तान को लेकर कोई रिस्क नही लेना चाहते थे, इसीलिए शुभमन गिल ने मैदान छोड़ने का फैसला किया.
After hitting a boundary, captain Shubman Gill experienced neck pain, which led to him heading to the dressing room with the physio; Gill retired hurt. #INDvsSA #EdenGardens pic.twitter.com/XZpjf2oJI0
— Devesh Pandey (@devveshpandey) November 15, 2025
Shubman Gill के रिटायर्ड होने के बाद मुश्किल में टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका की टीम ने 159 रन बनाए, इसके बाद भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बल्लेबाजी करने आए. यशस्वी जायसवाल जल्दी ही आउट हुए और पवेलियन लौट गए. इसके बाद नंबर 3 पर वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिए आए. इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की.
शुभमन गिल (Shubman Gill) के जाने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी के लिए आए और 24 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रन बनाए. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) भी 39 रन बनाकर चलते बने. अब भारत के लिए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) बल्लेबाजी कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक दूसरे दिन का लंच हो चूका है और भारतीय टीम 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना चुकी है और साउथ अफ्रीका से 21 रनों से पीछे है.
