Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (Asia Cup Rising Stars 2025) में भारतीय टीम (Team India) का सामना कल यूएई (UAE) की टीम के साथ हुआ. भारतीय टीम के लिए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने मात्र 32 गेंदों में शतक ठोका. वहीं भारतीय टीम ने 42 गेंदों में 15 छक्के और 11 चौके की मदद से 144 रनों की पारी खेली, भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर 297 रनों का बनाया और यूएई की टीम को 148 रनों से हराया.
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैन ऑफ द मैच लेते हुए वैभव सूर्यवंशी काफी भावुक हुए और उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए जो कुछ कहा वो बेहद भावुक था.
Vaibhav Suryavanshi ने अपने पिता को दिया श्रेय
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपने पिता को इसका श्रेय दिया. वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि उनके पिता ने बचपन से उन्हें लेकर बेहद कठोरता दिखाई और इसका फायदा अब उन्हें मिल रहा है. वैभव सूर्यवंशी ने इस दौरान कहा कि
“मैं अपने पापा को क्रेडिट देना चाहूंगा. उन्होंने मुझे बचपन से बहुत कठोरता से रखा गया था. पहले लगता था कि वो इतने स्ट्रिक्ट क्यों हैं लेकिन अब समझ आता है. उसका असर ग्राउंड पर दिखता है. मेरा ध्यान नहीं भटकता है.”
वहीं वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने दबाव महसूस न होने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि
“फैंस सपोर्ट करने के लिए हैं. कोई दबाव महसूस नहीं होता है. एक बार जब ग्राउंड के अंदर जाओ, तो बाहर का कुछ सुनाई नहीं देता है. जब मैं पीछे देखता हूं, तो पता चलता है कि ये सब जीवन का सफर है. मैं तब कहां खेलता था और अब कहां खेलता हूं.”
कैसा रहा था भारत और यूएई के मैच का हाल
भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक अंदाज में मात्र 42 गेंदों में 144 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने 32 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. इसके अलावा नमनधीर ने 34 रनों की पारी खेली. इन खिलाड़ियों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए.
इसके बाद जब यूएई की टीम बल्लेबाजी के लिए आए तो यूएई के लिए सिर्फ शोएब खान (Shoaib Khan) ने 63 रनों की पारी खेली. वहीं मुहम्मद अरफान ने 26 और सैयद हैदर ने 20 रनों की पारी खेली. इन तीनों खिलाड़ियों की बदौलत यूएई की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी और भारतीय टीम ने 148 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया.
