Vaibhav Suryavanshi: एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (ACC Mens Asia Cup Rising Stars 2025) टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Team India) के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने पहले ही मैच में तहलका मचा दिया है. वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले ही मैच में बेहद ही तूफानी पारी खेली सभी टीमों में दहशत फैला दी है. वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 42 गेंदों में 144 रनों की पारी खेली.
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की इस विस्फोटक पारी में टी20 के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड टूटने से बच गया है. वैभव सूर्यवंशी की इस पारी के बाद यूएई (UAE) के गेंदबाजों में तो खौफ था ही लेकिन अब वैभव की इस पारी को देख पाकिस्तान समेत सभी देश हैरान हैं.
Vaibhav Suryavanshi ने मात्र 32 गेंदों में ठोका शतक
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने भारत के लिए टॉस जीतने के बाद पारी की शुरुआत करने उतरी, वैभव सूर्यवंशी के साथ प्रियांश आर्या थे, वो भी दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन वो रन आउट हो गए. हालांकि वैभव सूर्यवंशी ने प्रियांश के रन बनाने की भी जिम्मेदारी ली. वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 32 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया.
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इस पारी में इतना तेजी से शतक जड़ा दुनिया का कोई भी बल्लेबाज मात्र 14 साल की उम्र में ऐसा नही कर सका है. वैभव सूर्यवंशी ने 32 गेंदों में अपना टी20 शतक पूरा किया, लेकिन सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के साहिल चौहान ने मात्र 27 गेंदों में साइप्रस के लिए ठोका है. आज उनका ये रिकॉर्ड टूटने से बच गया है.
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 32 गेंदों में अपना शतक तो पूरा किया, वहीं अगले 10 गेंदों में इस खिलाड़ी ने 44 रन बना डाले. वैभव सूर्यवंशी ने अपने पारी में 42 गेंदों में 342.86 की स्ट्राइक रेट के साथ 11 चौके और 15 छक्के की मदद से 144 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वैभव सूर्यवंशी पुरे 20 ओवर तक नही खेल सके उन्हें 12.3 ओवर में मुहम्मद फराजुद्दीन ने अहमद तारिक के हाथो कैच कराकर पवेलियन भेज दिया, लेकिन तब तक वैभव सूर्यवंशी अपना काम कर चुके थे.
भारत बनाम यूएई मैच का कैसा रहा है हाल
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और प्रियांश आर्या ने तेज शुरुआत दी, लेकिन प्रियांश के आउट होने के बाद वैभव सूर्यवंशी का रौद्र रूप देखने को मिला. प्रियांश के आउट होने के बाद नमनधीर ने 23 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली.
भारतीय टीम ने वैभव सूर्यवंशी के 144 और कप्तान जितेश शर्मा की 32 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 83 रनों की नॉट आउट पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 297 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया.
इसके बाद जब यूएई की टीम बल्लेबाजी करने आई तो शोएब खान ने 41 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली. वहीं मुहम्मद अरफान 26 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, यूएई की पूरी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी और भारतीय टीम ने ये मैच 158 रनों से अपने नाम किया.
