Team India playing for 1st Test IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 14 नवंबर से पहला टेस्ट मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला जाना है. भारत और साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) इस टेस्ट मैच के लिए कोलकाता पहुंच चुकी हैं. टीम इंडिया (Team India) घर में होने वाले इस टेस्ट सीरीज को हर हाल में जीतने के इरादे से मैदान में उतरने वाली है. इसके लिए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को कई बड़े फैसले लेने होंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग 11 की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 में सिर्फ 2 बदलाव देखने को मिलेगा.
ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल दोनों का खेलना तय
पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट से वापसी हुई है. ऋषभ पंत इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें 5वें टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ा था और उनकी जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था.
ऋषभ पंत अब चोट से वापसी कर चुके हैं, ऐसे में उनका पहले टेस्ट मैच में खेलना तय है. वहीं साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल की भी प्लेइंग 11 में एंट्री तय है. इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के लिए दोनों पारियों में शतक लगाया था, ऐसे में उन्हें टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.
साई सुदर्शन और नीतीश रेड्डी होंगे बाहर
ध्रुव जुरेल को अगर बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जाता है, तो ये तय है कि साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को बेंच पर बैठना होगा. साई सुदर्शन को इंग्लैंड सीरीज से ही लगातार मौका दिया जा रहा है, लेकिन अगर इस खिलाड़ी के वेस्टइंडीज के खिलाफ दुसर टेस्ट मैच में प्रदर्शन को नजरअंदाज कर दें तो उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
वहीं ये सीरीज भारत में होने वाला है, ऐसे में टीम इंडिया 3 स्पिन आलराउंडर और 1 नियमित स्पिनर के साथ मैदान में उतरने वाली है. बतौर स्पिन आलराउंडर रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय है. टीम इंडिया 2 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ उतर सकती है, वहीं बतौर स्पिनर कुलदीप यादव नजर आने वाले हैं.
भारत (Team India) के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करते नजर आने वाले हैं, वहीं नंबर 3 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते दिखने वाले हैं, जबकि नंबर 4 पर खुद कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करते नजर आएंगे, वहीं ध्रुव जुरेल नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे.
पहले टेस्ट के लिए Team India की प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
