Posted inक्रिकेट, न्यूज

पाकिस्तान के खिलाफ Team India की प्लेइंग XI फाइनल, वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, प्रियांश आर्य ओपनर, जितेश शर्मा विकेटकीपर

पाकिस्तान के खिलाफ Team India की प्लेइंग XI फाइनल, वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, प्रियांश आर्य ओपनर, जितेश शर्मा विकेटकीपर
पाकिस्तान के खिलाफ Team India की प्लेइंग XI फाइनल, वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, प्रियांश आर्य ओपनर, जितेश शर्मा विकेटकीपर

हाल ही में Team India ने एशिया कप में पाकिस्तान को लीग मुकाबले के साथ फाइनल में भी पाकिस्तान को हरा कर भारत चैंपियन बना था. अब एक बार फिर दोनों टीम में भिडंत होने वाला है. जी हाँ राइजिंग एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Team India ) का मुकाबला पाकिस्तान से होना है. यह टूर्नामेंट 14 नवम्बर को शुरू होना है. इसमें एशिया की 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होना है. बात दें, ग्रुप बी में इंडिया, पाकिस्तान, ओमान UAE की टीमें शामिल है. इस टूर्नामेंट में इंडिया ए की प्लेइंग XI में किन खिलाड़ी को मौका मिलेगा. आइये जानते है.

वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, प्रियांश आर्य ओपनर, जितेश शर्मा विकेटकीपर

राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 में इंडिया ए (Team India ) की टीम का सामना पाकिस्तान से भी होना है. इस टूर्नामेंट का आयोजन क़तर की राजधानी में दोहा में खेला जायेगा. इस मैच में इंडिया ए के कप्तान जितेश शर्मा है वही वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू भी तय हो चुके है. वैभव इंडिया ए के लिए नीली जर्सी के इंडिया ए (Team India ) के लिए खेलते नजर आ सकते है. वही इंडिया ए का पाकिस्तान के खिलाफ के खिलाफ 16 तारीख को मुकाबला खेला जायेगा. इसमें इंडिया ए के लिए ओपनिंग पर वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्या उतर सकते है.

पाकिस्तान के खिलाफ Team India की प्लेइंग XI में इन्हें मौका

इंडिया की टीम बाकी कई खिलाड़ियों को मौका मिला है पंजाब किंग्स के लिए अपने खेल से पहचान बनाने वाले नेहल वढेरा है जिनका खेला तय है, नमन धीर उपकप्तान है वही इंडिया ए के लिए उनका खेलना तय है. वही विकेटकीपिंग जितेश शर्मा का नाम तय है वह कप्तान भी है. वही रमनदीप सिंह को भी प्लेइंग XI में हिस्सा लेंगे क्योकि हार्धि पांड्या की तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते हैं

राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत ए की टीम

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, विजय कुमार वैश्य, सुयश शर्मा

ALSO READ:1 साल के अंदर राशिद खान ने की दूसरी शादी, बिना हिजाब के नजर आई दूसरी पत्नी, देखें तस्वीरें

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...