Posted inक्रिकेट, न्यूज

चेन्नई सुपर किंग्स के हुए संजू सैमसन, राजस्थान को हुआ बड़ा फायदा बदले में मिले ये 2 घातक आलराउंडर खिलाड़ी

Sanju Samson IPL 2026 CSK RR
चेन्नई सुपर किंग्स के हुए संजू सैमसन, राजस्थान को हुआ बड़ा फायदा बदले में मिले ये 2 घातक आलराउंडर खिलाड़ी

Sanju Samson: आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) इस बार 15 दिसंबर को होना है, उसके पहले सभी टीमों को अपनी रिलीज और रिटेन लिस्ट 15 नवंबर तक बीसीसीआई (BCCI) को सौंपनी होगी. इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाइजी हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को ट्रेड करने के लिए अपने 2 आलराउंडर खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को देने का फैसला किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन से हैं वो 2 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए संजू सैमसन से ट्रेड करना चाहती है राजस्थान रॉयल्स.

Sanju Samson के बदले इन 2 खिलाड़ियों को देगी चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपनी टीम में शामिल करने के लिए राजस्थान रॉयल्स के साथ घाटे का सौदा कर रही है. चेन्नई सुपर किंग्स, संजू सैमसन के बदले आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और सैम करन (Sam Curran) को राजस्थान रॉयल्स को देने का फैसला किया है. संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से पहले 18 करोड़ रूपये में रिटेन किया था.

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को 18 करोड़ रूपये में रिटेन किया था. इसके साथ सैम करन को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 2.4 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था. ऐसे में संजू सैमसन (Sanju Samson) के 18 करोड़ के बदले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20.4 करोड़ के खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स को देने वाली है.

कैसा है इन तीनो खिलाड़ियों का आईपीएल में प्रदर्शन

संजू सैमसन (Sanju Samson) के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो संजू आईपीएल 2013 से ही आईपीएल खेल रहे हैं. इस दौरान इन्होने 2016 और 2017 को छोड़कर बाकी के सभी सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेला है. संजू सैमसन को आईपीएल 2018 में दोबारा खरीदकर राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम की कमान सौंपी थी.

संजू सैमसन ने आईपीएल में अब तक 177 मैचों की 172 पारियों में 30.94 के औसत और 139.04 के स्ट्राइक रेट से 4704 रन बनाए हैं, इस दौरान संजू सैमसन के बल्ले से 3 शतक और 26 अर्द्धशतक भी निकले हैं.

वहीं बात अगर रविंद्र जडेजा की करें तो उन्होंने 254 आईपीएल मैचों में 27.86 के औसत और 130.29 के स्ट्राइक रेट से 3260 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 5 अर्द्धशतक जड़ा है. इसके साथ उन्होंने गेंद से 170 विकेट अपने नाम किया है.

तीसरे खिलाड़ी सैम करन की बात करें तो उन्होंने 64 मैचों में 24.92 के औसत और 136.38 के स्ट्राइक रेट से 997 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके नाम 6 अर्द्धशतक दर्ज हैं, वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 59 विकेट चटकाया है.

ALSO  READ: निकोलस पूरन ने चुनी टी20 फ़ॉर्मेट में दुनिया के 5 सबसे घातक बल्लेबाज, रोहित-सूर्या को नहीं भारत के इस बल्लेबाज को किया शामिल

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...