South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस वनडे सीरीज से पहले भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जा चूका है. साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है, जिसकी कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथो में है.
अब साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने ट्राई सीरीज के लिए एक साथ 2 टीम इंडिया का ऐलान किया है. बीसीसीआई ने इन टीमों को टीम इंडिया ए और टीम इंडिया बी का नाम दिया है. इन टीमों में टीम बी में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को मौका दिया गया है.
South Africa सीरीज से पहले बीसीसीआई ने इन 2 खिलाड़ियों को दी टीम इंडिया की कप्तानी
बीसीसीआई ने ट्राई सीरीज के लिए 15-15 सदस्यीय भारत ए अंडर-19 और भारत बी अंडर-19 टीमों की घोषणा की है. इन टीमों में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को जगह नही दी गई है. ये दोनों ही खिलाड़ी एसीसी राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत ए टीम का हिस्सा हैं. इसी वजह से इन्हें अंडर 19 टीम इंडिया में मौका नही दिया गया है.
बीसीसीआई की तरफ से इस ट्राई सीरीज के लिए 2 कप्तान और 2 उपकप्तान के नाम का ऐलान किया गया है. भारत ए अंडर-19 की कप्तानी विहान मल्होत्रा को सौंपी गई है, जबकि एरोन जॉर्ज भारत बी अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं उपकप्तानी की बात करें तो अभिज्ञान कुंडू को ए टीम और वेदांत त्रिवेदी को बी टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
🚨 NEWS 🚨
India A U19 and India B U19 squads for U19 Triangular Series announced.
The triangular series will be played at the BCCI COE from November 17 to 30, with Afghanistan U19 as the third participating team.
Details 🔽 @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/ELqwaNcVKX pic.twitter.com/KnTwAdeu7E
— BCCI (@BCCI) November 11, 2025
ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल
| क्र. सं. | दिन | तारीख | समय | मुकाबला | स्थल |
|---|---|---|---|---|---|
| 1 | सोमवार | 17 नवम्बर 2025 | सुबह 9:30 बजे | भारत U19 A बनाम भारत U19 B | बीसीसीआई सीओई |
| 2 | बुधवार | 19 नवम्बर 2025 | सुबह 9:30 बजे | भारत U19 B बनाम अफगानिस्तान U19 | बीसीसीआई सीओई |
| 3 | शुक्रवार | 21 नवम्बर 2025 | सुबह 9:30 बजे | भारत U19 A बनाम अफगानिस्तान U19 | बीसीसीआई सीओई |
| 4 | रविवार | 23 नवम्बर 2025 | सुबह 9:30 बजे | भारत U19 A बनाम भारत U19 B | बीसीसीआई सीओई |
| 5 | मंगलवार | 25 नवम्बर 2025 | सुबह 9:30 बजे | भारत U19 B बनाम अफगानिस्तान U19 | बीसीसीआई सीओई |
| 6 | गुरुवार | 27 नवम्बर 2025 | सुबह 9:30 बजे | भारत U19 A बनाम अफगानिस्तान U19 | बीसीसीआई सीओई |
| 7 | रविवार | 30 नवम्बर 2025 | सुबह 9:30 बजे | फाइनल | बीसीसीआई सीओई |
ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने वाली दोनों इंडिया अंडर-19 टीमें
भारत अंडर-19 ए टीम: विहान मल्होत्रा (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), वाफी कच्छी, वंश आचार्य, विनीत वीके, लक्ष्य रायचंदानी, ए. रापोल (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, अनमोलजीत सिंह, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, आशुतोष महिदा, आदित्य रावत, मोहम्मद मलिक.
भारत अंडर-19 बी टीम: एरोन जॉर्ज (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी (उपकप्तान), युवराज गोहिल, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), अन्वय द्रविड़ (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, बीके किशोर, नमन पुष्पक, हेमचुदेशन जे, उधव मोहन, ईशान सूद, डी दीपेश, रोहित कुमार दास.
